गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में नृत्य दिवस पर कार्यशाला

By: Apr 30th, 2019 12:05 am

सोलन—गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोलन में विश्व नृत्य दिवस व सकारात्मक कार्यशाला का आयोजन किया गया। सिग्मा होलिस्टक हेल्थ सेंटर सोलन द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में नवीं से बारहवीं कक्षा तक के छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर ब्रिगेडियर एमएम चोपड़ा ने छात्रों को सकारात्मक विचारों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि वे स्वयं 90 वर्ष के हैं और बिना किसी मेडिकल असिस्टेंट के सुखी जीवन व्यतीत कर रह हैं। ब्रिगेडियर चोपड़ा ने बताया कि अपनी जीवनशैली व आहार में परिवर्तन करके हम बिना दवाईयों के एक स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। हमें हमेशा प्रकृति द्वारा पके फल-सब्जियों का ही सेवन करना चाहिए। अगर कभी किसी समस्या का समाधान न मिले तो काउंसलिंग अवश्य करानी चाहिए। इससे पूर्व विद्यालय में विश्व नृत्य दिवस पर भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सभी कक्षाओं में छात्रों ने नृत्य किया। नृत्य अध्यापक संदीप शर्मा ने नृत्य करने के लाभ व प्रकार बताए और कहा कि नृत्य हमारे शरीर को ही नहीं मन को भी ताजगी प्रदान करता है। विद्यालय प्रधानाचार्य गुरप्रीत माथुर ने कहा कि नृत्य भी एक कला है। हम विभिन्न भाव-भंगिमाओं द्वारा अपने विचारों को प्रकट करते हैं। इस मौके पर विद्यालय निदेशक सुनील गर्ग, दिनेश गर्ग, समीर गर्ग व पीयूष ने कहा कि छात्र नृत्य के क्षेत्र में आगे बढ़कर भी अपना, अपने परिवार व विद्यालय का नाम रोशन कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App