गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी देशभर की टॉप-100 में 

अमृतसर -उत्तरी भारत की ए ग्रेड कैटेगरी गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अब भारत की शीर्ष 100 यूनिवर्सिटी में से 55वे स्थान पर पहुंच गई है। वर्ष 2017 में हुए  सर्वे के अनुसार यूनिवर्सिटी 89वें स्थान पर रही थी तथा 2018 में 59वें स्थान पर आ गई थी। इस वर्ष के भारत के सभी शिक्षा संस्थाओं में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी को आठवां स्थान प्राप्त हुआ है जो कि पिछले वर्ष 136वां था। रैंकिंग की दौड़ में भाग लेने वालों की गिनती बीते वर्ष के मुकाबले 724 से बढ़कर 9573 जबकि इस वर्ष 1479 हो गई है। नानक देव यूनिवर्सिटी 303 यूनिवर्सिटी में से 55वां स्थान हासिल किया है। इसी तरह यूनिवर्सिटी भारत की 100 शीर्ष दर्जे की यूनिवर्सिटी में अपना नाम दर्ज कराने में कामयाब रही गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. जसपाल सिंह संधू ने कहा कि उन्हें उनकी आस है कि देश की चोटी की यूनिवर्सिटी में शामिल हो जाएगी। अगले वर्ष होने वाली रैंकिंग के लिए अभी से ही  तैयारी शुरू करनी होगी इसके साथ ही शिक्षा के साथ साथ ही खोज खेल सभ्याचार के क्षेत्रों में भी काम करने होंगे। इस रैंक से संतुष्टि न जताते हुए वीसी प्रोफेसर जसपाल सिंह संधू ने कहा कि आने वाले वर्ष में कई नए कोर्स शुरू किए जाएंगे।