गौहरी देवता के आगमन से पीपल मेले का आगाज

By: Apr 29th, 2019 12:05 am

कुल्लू—देवभूमि कुल्लू में देवता गौहरी के आगमन के साथ ही  पीपल जातर मेला रविवार से शुरू हो गया है। जिला मुख्यालय ढालपुर स्थित देवालय से देवता गौहरी देवता भव्य शोभायात्रा के साथ कलाकेंद्र के पास अपने अस्थायी शिविर पहुंचे। मुख्य आकर्षण का केंद्र देवता के गूर द्वारा की देवखेल रही। मेला कमेटी ने देवता से सुख-समृद्धि रखने की कामना की देवता हर रोज देव परंपरा का निर्वहन के लिए अपने अस्थायी शिविर आएंगे। 28 से 30 अप्रैल तक चलने वाले तीन दिवसीय मेले के पहले दिन व्यापारी अपनी दुकानों से सजाने में जुटे रहे। मेले के दौरान ऐतिहासिक लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत लोक कलाकार खूब धमाल मचाएंगे। वसंतोत्सव यानी पीपल जातर मेले को देवता गौहरी के आगमन से विधिवत आगाज हो गया है। गौहरी देवता हारियानों के साथ अपने लाव लश्कर से ढालपुर मैदान में निकला और यहां देव नृत्य देखने को मिला। ढालपुर में अपने स्थान पर गौहरी देवता के हारियानों ने उनकी पूजा-अर्चना की और देव रीति से मेले का आगाज किया। उधर, मेले के सफल आयोजन के लिए नगर परिषद ने सभी तैयारियां पूरी की और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर लाल चंद प्रार्थी कलाकेंद्र को दुल्हन की तरह सजाया है। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम में विशेष आकर्षण हिमाचल के लोक गायक पहुंच रहे हैं। तीन दिन तक चलने वाले वसंतोत्सव मेला स्थानीय देवता गौहरी की ऐतिहासिक देव यात्रा के साथ शुरू हो गया है। गौहरी देवता के कारदार राजकुमार महंत ने बताया कि पीपल जातर मेले के तीनों दिनों दिन देवता अपनी अस्थायी शिविर में श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे। मेला कमेटी ने आगामी कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए देवता से कामना की है। देवता गौहरी ढालपुर मैदान से निकलते समय श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद लिया। वहीं, ढालपुर से ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया है। एसीटूडीसी एवं नगर परिषद कुल्लू के कार्यकारी अधिकारी सुरेश जसवाल ने बताया कि इस मेले को धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह मेला देवभूमि  कुल्लू की सांस्कृतिक धरोहर है। मेले में आचार संहिता की उल्लंघना होने नहीं दी जाएगी। उन्होंने मेले में आए व्यापारियों से अपील की है कि सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। अपनी दुकान के पास डस्टीबिन रखें। वहीं, उन्होंने कहा कि अगर व्यापारियों ने जहां-तहां कचरे को फेंका तो उन पर तुरंत कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि मेले में दो-तीन लोग किल्टा लेकर भी चलेंगे। लोग कचरे को किल्टे में डालें, ताकि गंदगी न फैले। मेले की सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने किया। वहीं, सोमवार को मेले की सांस्कृतिक संध्या में एसी सोहन कुल्लू सिटी फुुटबाल टीम के मालिक सुभाष शर्मा बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App