ग्रेशियन अस्पताल ने जांचा स्वास्थ्य

By: Apr 30th, 2019 12:01 am

मोहाली में निःशुल्क जांच शिविर लगाकर हॉस्पिटल ने मनाई 13वीं वर्षगांठ

मोहाली – ग्रेशियन अस्पताल मोहाली में निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर में 505 लोगों ने स्वास्थ्य की जांच करवाई। इस मौके पर लोगों को विशेषज्ञों द्वारा परामर्श भी दिया गया। इस दौरान मेडिसिन, कार्डियोलॉजी, ऑर्थोपेडिक, नेत्र रोग, न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी, स्त्री रोग विशेषज्ञ, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट, एंडोक्रिनोलॉजिस्ट, ऑन्कोलॉजिस्ट के विशेषज्ञों ने लोगों को निःशुल्क परामर्श प्रदान की। इस दौरान रोगियों के रक्तचाप सहित रक्त शर्करा, बीएमआई, एक्स-रे, इकोकार्डियोग्राफी, टीएमटी, अल्ट्रासाउंड, अस्थि खनिज घनत्व के टैस्ट भी किए गए। बता दें कि इस विशेष इवेंट के साथ ग्रेशियन अस्पताल अस्पताल ने अपनी 13वीं वर्षगांठ भी मनाई। ग्रेशियन हॉस्पिटल के एमडी डा. शिवप्रीत सिंह सामरा ने कहा कि आंतरिक स्वस्थ्य ही चेहरे पर छलकता है और सभी को आंतरिक व बाहरी रूप से स्वस्थ रखना ही हमारा उद्देश्य है। हम ग्रेशियन अस्पताल में हमेशा लोगों की भलाई के लिए किसी भी पहल के समर्थन में हैं। गुणवत्तापूर्वक स्वास्थ्य सेवा के लिए हमारी प्रतिबद्धता है, जो अस्पताल द्वारा दी गई मान्यता से प्रदर्शित होती है। उन्होंने कहा कि   हम अत्याधुनिक उपकरणों, अच्छी तरह से नियोजित बुनियादी ढांचे से, हमारी सुविधाओं पर हुई प्रमुख चिकित्सा उपलब्धियों पर अधिक गर्व नहीं कर सकते, पर मुझे विश्वास है कि हम देखभाल, आराम और जवाबदेही का एक स्तर प्रदान करते हैं। दुनिया भर के शीर्ष स्तरीय अस्पतालों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज को निरोग बनाने के उद्देश्य पर हम निरंतर बढ़ते ही रहेंगे। इस मौके पर अस्पताल प्रशासन ने 13 साल पूरे होने पर केक भी काटा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App