ग्लोबल इंजीनियरिंग कालेज में सजा सेमिनार

ऊना। ग्लोबल कालेज ऑफ इंजीनियरिंग काहनपुर खुई के कम्प्यूटर साइंस व इंजीनियरिंग विभाग में आईबीएम मोहाली बिजनेस पार्टनर ऑल सोफ्ट सोल्यूशन द्वारा तकनीकी सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार के संयोजक सीएससीए डिर्पाटमेंट के डा. जसप्रीत सिंह ने इसके आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। वहीं, एमजेएस ढिल्लों व मिस जैनिफा ने विद्यार्थियों को आईटी, सिविल व मैकेनिकल फील्ड में लेटेस्ट टेक्नीकल ट्रेंड्स के बारे में जानकारी दी। कालेज के प्राचार्य डा. बीके लांबा व उपप्रधानाचार्य डा. अविनाश शर्मा ने भी तकनीकी क्षेत्र में उपयोगी जानकारियां सांझा की। वहीं, विद्यार्थियों को विशेषज्ञ तकनीकी फील्ड का ज्ञान हासिल करने को प्रेरित किया। इस दौरान ऑल सोफ्ट सोल्यूशन व आईबीएम द्वारा विभिन्न कोर्सेज के तहत स्कॉलरशिप के लिए विद्यार्थियों का एटीटयूड टेस्ट भी लिया। इंट्रेक्शन राउंड में आईबीएम मोहाली के एक्सपर्ट्से ने विद्यार्थियों के प्रश्नों का उत्तर दिया।