चंडीगढ़ में एकजुट हुए बैंकों के अध्यक्ष

चंडीगढ़ – देश के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने भारत में इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन फ्रेमवर्क पर एक कार्यशाला का आयोजन किया।  इस कार्यशाला का संचालन इंजीति श्रीनिवास (आईएएस) सचिव और ज्ञानेश्वर कुमार सिंह (आईपी एंड टीए एंड एफएस), संयुक्त सचिव, कोरपोरेट मामलों के मंत्रालय, भारत सरकार एलवी प्रभाकर एवं अज्ञेय कुमार आजाद पीएनबी के कार्यपालक निदेशक, इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी बोर्ड ऑफ इंडिया  (आईबीबीआई) के कार्यपालक  निदेशक और भारत के 17 प्रमुख बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यशाला में भाग लिया। इस मौके पर भारतीय बैंक संघ के अध्यक्ष और पीएनबी के प्रबंध निदेशक  सुनील मेहता  ने कहा कि इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड 2016 (आईबीसी) के महत्त्व पर जोर दिया, जो भारत में दबावग्रस्त परिसंपत्तियों के समाधान के लिए एक बहुत प्रभावी मंच है। इसी दौरान, उन्होंने कुछ वैकल्पिक मंचों को रेखांकित किया, जो पहले से ही अस्तित्व में हैं। आईबीसी की सहायता लेने से पहले इनका पता लगाया जा सकता है और प्रभावी ढंग से उपयोग किया जा सकता है।