चंडीगढ़ में प्रचार के लिए मंथन

चंडीगढ़ -लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर चंडीगढ़ में राजनीतिक पार्टियों के साथ निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। सियासत का पारा निरंतर ऊपर चढ़ता जा रहा है। हालांकि अभी चुनाव को लेकर नोटिफिकेशन नहीं हुआ है। 22 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल करने का काम शुरू हो जाएगा। नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन 29 अप्रैल होगा। नामांकन की जांच 30 अप्रैल से शुरू होगी। प्रत्याशी के नाम वापस लेने की आखिरी तारीख दो मई होगी। 19 मई को होगा मतदान और वोट की गिनती 23 मई को की जाएगी। वहीं आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। भाजपा ने अब तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। अर्थप्रकाश अब आपके सामने लोकसभा चुनाव 2014 के वह आंकड़े बूथ वार प्रस्तुत करने जा रहा है, जिससे यह आकलन लगाया जा सकेगा कि पिछले चुनाव में कौन किस पर कहां हावी रहा। 2014 चुनाव में भाजपा की किरण खेर को 191362 वोट मिले थे, जिसके बाद वह सांसद बनी थीं। दूसरे नंबर पर कांग्रेस के तत्कालीन केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल को 121720 वोट मिले थे और वह दूसरे नंबर पर रहे। लेकिन सबसे अधिक टक्कर आम आदमी पार्टी की गुलकीरत कौर पनाग गुल पनाग ने दी, जिनको 108679 वोट मिले थे। नोटा पर 3106 वोट पड़े थे। वहीं 490 पोलिंग स्टेशन में टोटल पड़े 453462 वोटों में सात वोट रिजक्ट कर दिए गए थे।  वहीं पोस्टल बैलेट से 67 वोट पड़े थे। चुनाव कार्यालय से जुड़े अधिकारियों की मानें तो इस बार कुल छह लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। अभी मतदाता कार्ड बनने की प्रक्रिया चल रही है।