चंदेल को बेटों सहित दिए कई ओहदे

By: Apr 24th, 2019 12:15 am

भाजपा में मान-सम्मान न मिलने के आरोपों पर सत्ती सुरेश चंदेल पर किया पलटवार

ऊना –  हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने खुद पर लगे बैन के बाद फिर एक बार कांग्रेस पर हमला बोला है। सत्ती ने कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू पर लगे बैन का कारण सिद्धू द्वारा की गई देशद्रोही बातों को बताया। उन्होंने कांग्रेस नेताओं की भाषा को राष्ट्रवाद के विरुद्ध बताया। वहीं बीजेपी अध्यक्ष ने सुरेश चंदेल के कांग्रेस में जाने पर शुभकामनाएं देने के साथ-साथ बीजेपी में उन्हें और उनके परिवार को दिए गए पदों का हवाला देते हुए चुटकी ली और पूरा सम्मान दिए जाने का दावा किया। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने पूर्व साथी और तीन बार सांसद रहे सुरेश चंदेल के कांग्रेस में जाने पर शिष्टाचार के नाते उन्हें शुभकामनाएं तो दी, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने चंदेल पर हमला भी बोलते हुए कहा कि हमारी लड़ाई विचारधारा के विरुद्ध है और चंदेल जिस विचारधारा के विरुद्ध लड़ते रहे, अब वह उसी विचारधारा के समर्थन में खड़े हो गए। उन्होंने बावजूद इसके अनुराग ठाकुर की जीत का दावा करते हुए चंदेल के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ने की बात कही। सत्ती ने सुरेश चंदेल द्वारा बीजेपी में मान-सम्मान नहीं मिलने के उनके दावे पर तीखा प्रहार किया और उन्हें और उनके परिवार को बीजेपी में मिले ओहदों का जिक्र किया। बीजेपी अध्यक्ष ने चंदेल को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह केंद्र में एग्रीकल्चर संस्था में निदेशक, बीजेपी किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष हैं ,जबकि उनके एक बेटे बीजेपी युवा मोर्चा में अहम ओहदे पर हैं और दूसरे बेटे पांच महत्त्वपूर्व देशों ब्राज़ील ,रूस , इंडिया , चीन और साउथ अफ्रीकी संस्था में बतौर लीगल एडवाइजर हैं। इन पदों का हवाला देते हुए सत्ती ने चंदेल को अपना मित्र बताते हुए कहा इससे ज़्यादा उन्हें और क्या चाहिए । 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App