चंबा का तापमान 32 डिग्री के पार

By: Apr 29th, 2019 12:05 am

चंबा। मैदानों में पड़ रही आग बरसने वाली गर्मी के बाद अब पहाड़ भी तपने लगे हैं। चंबा में पिछले करीब एक सप्ताह से खिल रही प्रचंड धूप के बाद मई व जून माह आने से पहले अंगारे बरसाने वाली गर्मी पड़ने लगी है। दिन के समय खिल रही चिचिलाती धूप में पड़ रही लू ने लोगों का पैदल आने-जाने सफर भी खत्म कर दिया है। न चाहते हुए भी गर्मी की आहट से परेशान लोग किसी तरह के कार्य के लिए आने जाने में वाहनों का सहारा लेने लगे हैं। पैदल आने जाने वालों की चहल-पहल खत्म होने से सड़के व मार्ग वीरान होने लगे हैं। रविवार को को दिन के वक्त खिली प्रचंड धूप के बाद पहाड़ी जिला चंबा का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App