चंबा भेजे आईपीएच भोरंज के एसडीओ

By: Apr 30th, 2019 12:02 am

चुनाव आयोग से गृह जिलों में तैनात सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के तीन अफसरों को भी बदलने के आदेश

शिमला —चुनाव आयोग ने आईपीएच विभाग के एसडीओ भोरंज अजय वर्मा को चंबा के सिहुंता में ट्रांसफर कर दिया है। इसके अलावा विभाग के तीन अन्य अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से बदलने के आदेश पारित किए हैं।  इस फेहरिस्त में सिरमौर जिला के सब-डिवीजन माजरा के एसडीओ राजेंद्र सिंह चौधरी को हटाने के लिए कहा है। इसके अलावा बिलासपुर जिला के सब-डिवीजन स्वारघाट में तैनात वरिष्ठ सहायक संतोष शर्मा को ट्रांसफर करने के आदेश जारी किए हैं। बिलासपुर जिला के ही सब-डिवीजन जुखाला में सेवाएं दे रहे जूनियर इंजीनियर अरविंद कुमार के तबादला आदेश जारी करने को कहा है। केंद्रीय चुनाव आयोग को इन चारों आईपीएच अधिकारियों के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई थी। इसमें कहा गया था कि आईपीएच विभाग में चारों अधिकारी अपने गृह जिलों में सेवाएं दे रहे हैं। इसके अलावा अधिकारियों के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप थे। चुनाव आयोग को प्राप्त शिकायत संख्या 97 पर कड़ा संज्ञान लेते हुए हमीरपुर के भोरंज में तैनात एसडीओ अजय वर्मा के तबादला आदेश जारी किए गए हैं। उन्हें चंबा जिला के सिहुंता सब डिवीजन में तैनाती दी गई है। चुनाव आयोग ने शिकायत संख्या आठ का हवाला देते हुए सिरमौर के माजरा सब डिवीजन में तैनात राजेंद्र सिंह चौधरी को ट्रांसफर करने को कहा है। इसी तरह चुनाव आयोग ने शिकायत संख्या 44 पर संज्ञान लेते हुए स्वारघाट सब-डिवीजन के वरिष्ठ सहायक संतोष शर्मा को बदलने को कहा है। चुनाव आयोग ने शिकायत संख्या 120 पर संज्ञान लेते हुए जूनियर इंजीनियर अरविंद कुमार को बिलासपुर के जुखाला सब-डिवीजन  से दूसरे जिला में भेजने को कहा है। बताते चलें कि इन चारों अधिकारियों के खिलाफ उनके संबंधित क्षेत्रों से चुनाव आयोग को शिकायत प्राप्त हुई थी। इसमें प्रमुख आरोप था कि विभागीय अधिकारी लंबे समय से अपने गृह जिला में तैनात है। इससे चुनावों के प्रभावित होने की प्रबल संभावना है। चुनाव आयोग ने इस संदर्भ में आईपीएच विभाग से शिकायत तलब की है। इस आधार पर राज्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश ने आईपीएच विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर उक्त अफसरों को ट्रांसफर करने के आदेश जारी किए हैं।

हर दिन पहुंच रही 30 से 40 शिकायतें

चुनावी वेला में प्रचंड गर्मी के साथ शिकायतों की बाढ़ आने लगी है। आईपीएच और पीडब्ल्यूडी के अफसरों की रोजाना 30 से 40 शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। माना जा रहा है कि कई अधिकारी-कर्मचारियों की बदले की भावना से शिकायत हो रही है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App