चार करोड़ की हेरोइन पकड़ी

By: Apr 29th, 2019 12:01 am

पानीपत में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दबोचा आरोपी

पंचकूला -पानीपत सीआईए-थ्री पुलिस टीम ने  गुप्त सूचना के आधार पर करीब चार करोड़ रुपए कीमत की 722 ग्राम हेरोइन के साथ एक आरोपी को काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता ने दी। प्रवक्ता ने बताया कि सीआईए-थ्री पुलिस टीम एएसआई सुभाष चंद्र के नेतृत्व में थाना चांदनी बाग क्षेत्र के अंतगर्त जीटी रोड़ मलिक पेट्रोल पंप के पास गश्त के दौरान मौजूद थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति कार में सवार हो पंजाब से दिल्ली की तरफ  जा रहा है, जिसके पास भारी मात्रा में नशीला पदार्थ है। इस विशेष सूचना पर टीम ने तुरंत जीटी रोड़ मलिक पेट्रोल पंप के पास नाका बंदी कर संदिग्ध वाहनों की गहनता से जांच आरंभ कर दी। कुछ समय पश्चात इंडिका कार जीटी रोड करनाल की तरफ  से आती दिखाई दी।

पास आने पर पुलिस टीम ने कार चालक को नाके पर रोकने का इशारा किया, तो चालक ने कार को नाके पर न रोककर थोड़ा आगे रोका व कार का चालक एकदम से नीचे उतरकर हाथ में एक प्लास्टिक की थैली ले भागने की कोशिश करने लगा। इस दौरान पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कार चालक को मौके पर ही काबू कर लिया। इस दौरान उसकी तलाशी ली गई, तो उससे हेरोइन बरामद की गई। आरोपी की पहचान वरूण भोगन पुत्र कृष्ण निवासी माता नगर लुधियाना पंजाब के रूप में हुई है। आरोपी वरूण के खिलाफ  थाना चांदनी बाग मे 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है। पुलिस का कहना है कि चुनावी माहौल को देखते हुए प्रशासन द्वारा जगह-जगह आरोपियों को पकड़ने के लिए नाके लगवाए जा रहे हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App