चार साल बाद भी नहीं बना सोलंग पुल

By: Apr 30th, 2019 12:05 am

मनाली—सोलंग गांव के लिए चार वर्षों बाद भी पुल का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। ऐसे मेंं सड़क सुविधा से महरुम सोलंग गांव के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का वहिष्कार करने की चेतावनी दे डाली है। ग्रामीणों ने एसडीएम मनाली को ज्ञापन सौंप पीडब्ल्यूडी को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है और कहा कि सप्ताह के भीतर अगर काम शुरू नहीं हुआ तो वह लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। उल्लेखनीय है कि पर्यटन नगरी मनाली के सोलंग गांव आजादी के 72 साल बाद भी सड़क सुविधा से नहीं जुड़ पाया है। यही नहींं इस गांव के लिए बन रहे पुल के निर्माण में गति नहीं मिलने से ग्रामीण खफा है। कुछ वर्ष पहले इसी गांव में आगजनी की भेंंट दर्जनों घर चढ़े थे और सड़क सुविधा न होने से यहां दमकल विभाग की गाडि़यां नहीं पहुंच पाई थी। सोलंग गांव के लिए पुल  का निर्माण वर्ष 2015 से  किया जा रहा है, लेकिन गत वर्ष जुलाई माह से पुल का निर्माण कार्य रूका हुआ है। गांव के लिए पुल नहीं होने से स्कूल कालेज जाने वाले छात्रों को नाले के संकरी रास्ते से गुजरकर स्कूल पहुंचना पड़ रहा है। उक्त समस्या को लेकर सचिव देवीचंद की अध्यक्षता में सोलंग क्षेत्र की विकास कमेटी के सदस्यों ने एसडीएम मनाली अश्वनी कुमार को सोमवार को ज्ञापन सौंप यह चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर पुल का निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया गया, तो ग्रामीण लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।  एसडीएम मनाली अश्वनी कुमार ने बताया कि सोलंग गांव का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को उनसे मिला और सोलंग में बन रहे पुल निर्माण में विभाग द्वारा कोताही बरतने की बात कही है। उन्होंने बताया कि उन्होंने विभाग के अधिकारी से संपर्क कर स्थिति का जायजा लिया और शीघ्र ठोस कदम उठाकर विभाग को पुल का कार्य जल्द शुरू करने को कहा। उन्होंने कहा कि चुनाव का बहिष्कार करना मसले का हल नहीं है, जबकि वोट देने का अधिकार पांच साल बाद मिलता है, जिसका उपयोग करना चाहिए। उधर , विभाग के एसडीओ पवन राणा ने बताया कि दो दिन के भीतर पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App