‘चौकीदार’ को सजा मिलेगी: राहुल

By: Apr 22nd, 2019 5:09 pm

 

‘चौकीदार’ को सजा मिलेगी: राहुल

 कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी पर हमले जारी रखते हुए आज फिर कहा गरीबों से लूटकर अमीर दोस्तों को लाभ पहुंचाने वाले ‘चाैकीदार’ को सजा मिलेगी।श्री गांधी ने ट्वीट किया, “ 23 मई को जनता की अदालत में फैसला होकर रहेगा कि कमल छाप चौकीदार चाेर है। न्याय होकर रहेगा। गरीबों से लूटकर अमीर मित्रों को लाभ देने वाले चौकीदार को सजा मिलेगी।” इससे पहले कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी अपने ट्वीट में कहा, “ भाजपाई झूठ अंतहीन है।, अफवाहों का कोई स्तर नहीं और पाखंड की कोई सीमा नहीं। सुप्रीम कोर्ट में राहुल जी के जवाब पर भ्रमित करना भाजपाईयों द्वारा अदालती कार्यवाही की घोर आपराधिक अवमानना है। मुद्दा कोर्ट में विचाराधीन है, आज ही फैसला पारित कर बरगलाना बंद कीजिए। ”श्री गांधी राफेल सौदे को लेकर श्री मोदी पर आरोप लगाते रहे हैं कि उन्होंने 30 हजार करोड़ रूपये का ठेका अपने उद्योगपति मित्र को दिलाया और इस तरह ‘चौकीदार’ ने चोरी की है। श्री गांधी ने राफेल सौदे पर उच्चतम न्यायालय में चल रही सुनवाई के संदर्भ में अपनी एक टिप्पणी पर आज न्यायालय से खेद जताया है। उन्होंने एक चुनावी सभा में कहा था कि अब न्यायालय ने भी मान लिया है कि ‘चौकीदार चोर’ है। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App