चौथे चरण का चुनाव सोमवार को , 961 उम्मीदवार मैदान में

By: Apr 28th, 2019 7:41 pm
चौथे चरण का चुनाव सोमवार को , 961 उम्मीदवार मैदान में

नई दिल्ली-लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को होने वाले मतदान के लिए सुरक्षा सहित अन्य सभी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं। इस चरण में कई दिग्गज नेताओं समेेत कुल 961 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है। जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट सहित नौ राज्यों की 72 सीटों और ओडिशा विधानसभा की 42 सीटों के लिए भी इसी चरण में मत डाले जायेंगे। सुरक्षा कारणों से अनंतनाग सीट पर तीन हिस्सों में मतदान हो रहा है। इस सीट के एक हिस्से में तीसरे चरण में वोट डाले जा चुके हैं जबकि चौथे और पाँचवें चरण में अन्य दो हिस्सों में मतदान होना है। सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं और अर्द्धसैनिक बलों तथा राज्य पुलिस बलकर्मी तैनात किये गये हैं। चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक और अन्य अधिकारी स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं।  चौथे चरण में एक लाख 40 हजार 849 मतदान केंद्रों पर 12,79,58,477 मतदाता 961 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। कुल मतदाताओं में 6,73,22,777 पुरुष, 6,06,31,574 महिला और 4,126 किन्नर हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App