चौपाल के मतदान केंद्रों में फेरबदल

By: Apr 30th, 2019 12:05 am

शिमला—04-शिमला लोकसभा (अनुसूचित जाति) निर्वाचन क्षेत्र के 60-चौपाल, 62-कुसुम्पटी, 63-शिमला, 64-शिमला ग्रामीण व 67-रोहड़ू (अनुसूचित जाति) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के पहले से अनुमोदित मतदान केंद्रों की सूची में मतदान केंद्रों के नाम में परिवर्तन के कारण संशोधन किया गया है। यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी राजेश्वर गोयल ने दी। राजेश्वर गोयल ने कहा कि 60-चौपाल विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में राजकीय माध्यमिक पाठशाला रिन्जट में स्थापित मतदान केंद्र 60/94 रिन्जट को बदलकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिन्जट, राजकीय माध्यमिक पाठशाला मशौत में स्थापित मतदान केंद्र 60/105 मशौत को बदलकर राजकीय उच्च पाठशाला मशौत, राजकीय माध्यमिक पाठशाला जोेखड में स्थापित मतदान केंद्र 60/108 जोखड को बदलकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोखड, राजकीय माध्यमिक पाठशाला बनाह में स्थापित मतदान केंद्र 60/113 बनाह को बदलकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनाह, राजकीय माध्यमिक पाठशाला चडोली में स्थापित मतदान केंद्र 60/114 चडोली को बदलकर राजकीय उच्च पाठशाला चडोली तथा राजकीय उच्च पाठशाला नौरा में स्थापित मतदान केंद्र 60/116 नौरा को बदलकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नौरा में परिवर्तित किया गया है। यह निर्णय विद्यालय के स्तरोन्नत होने के कारण मतदान केंद्र के भवन के नाम में परिवर्तन के दृष्टिगत लिए गए हैं। निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 62-कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में राजकीय माध्यमिक पाठशाला विकासनगर के धरातल तल पर स्थापित मतदान केंद्र 62/67 पट्टी रिहाना-2 को बदलकर राजकीय उच्च पाठशाला विकासनगर के धरातल तल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुबलू के नए भवन में स्थापित मतदान केंद्र 62/101-डुबलु-1 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुबलु के नए भवन के पुराने भाग, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुबलु के पुराने भवन में स्थापित मतदान केंद्र 62/102-डुबलु-2 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुबलु के नए भवन के पुराने भाग तथा राजकीय माध्यमिक पाठशाला धाली में स्थापित मतदान केंद्र 62/104-धाली को राजकीय उच्च पाठशाला धाली में परिवर्तित किया गया है। यह निर्णय विद्यालय के स्तरोन्नत होने के कारण मतदान केंद्र के भवन के नाम में परिवर्तन के दृष्टिगत लिए गए हैं। राजेश्वर गोयल ने कहा कि 63-शिमला विधानसभा क्षेत्र में राजकीय उच्च विद्यालय टुटीकंडी की निचली मंजिल में स्थापित मतदान केंद्र 63/9-टुटीकंडी-1 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टुटीकंडी की निचली मंजिल के पूर्वी भाग, राजकीय उच्च विद्यालय टूटीकंडी की निचली मंजिल के पश्चिमी भाग में स्थापित मतदान केंद्र 63/9-टूटीकंडी-2 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टूटीकंडी की निचली मंजिल के पश्चिमी भाग, राजकीय उच्च विद्यालय खलीणी में स्थापित मतदान केंद्र 63/66-खलीनी-1 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खलीनी में परिवर्तित किया गया है। यह निर्णय विद्यालयों के स्तरोन्नत होने के कारण लिया गया है। उन्होंने कहा कि 64-शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक पाठशाला शडोह में स्थापित मतदान केंद्र 64/40-शडोह को राजकीय प्राथमिक पाठशाला लखेच में परिवर्तित किया गया है। यह निर्णय मतदान केंद्र के भवन के नाम पद्धति में परिवर्तन होने के कारण लिया गया है। राजेश्वर गोयल ने कहा कि 67-रोहड़ू (अनुसूचित जाति) विधानसभा क्षेत्र में खंड विकास कार्यालय गंगटोली में स्थापित मतदान केंद्र 67/50-गंगटोली को विषयवाद विशेषज्ञ, कृषि विभाग भवन, विकास खंड रोहड़ू में परिवर्तित किया गया है। यह निर्णय भवन मालिक के नाम में परिवर्तन होने के कारण लिया गया है। स्थान में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। इस संबंध में विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, संबंधित निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियांे को सूचित कर दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App