छान मारीं पंचायतें, नहीं मिले चोर

By: Apr 30th, 2019 12:05 am

सुजानपुर—सुजानपुर के वार्ड आठ के रिहायशी मकान में दिन-दहाड़े हुई लूटपाट को लेकर सुजानपुर पुलिस ने युद्ध स्तर पर छानबीन शुरू की है। पुलिस विभाग ने अलग-अलग टीमों का गठन करके चोरों तक पहुंचने का प्लान बनाया है। इस संदर्भ में जिला हमीरपुर के साथ-साथ जिला कांगड़ा की सीमा पर भी अलर्ट जारी किया गया है। अलग-अलग टीमें अलग-अलग स्तर पर जांच एवं निरीक्षण कार्य कर रही हैं।  सोमवार को थाना प्रभारी सुजानपुर ने जिला कांगड़ा की विभिन्न पंचायतों में पहुंचकर निरीक्षण कार्य किया। बताते चलें कि सुजानपुर के वार्ड नंबर आठ में रहने वाले विजय भरत दीक्षित के घर पर शनिवार दोपहर के समय घर पर कोई नहीं होने का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने गहने एवं नकदी के ऊपर हाथ साफ  कर दिया था। पीडि़त परिवार ने पुलिस को सूचना दी, उसके बाद से लेकर पुलिस लगातार सर्च अभियान चलाकर चोरों को पकड़ने में लगी है। विभाग के सिंघम डॉग द्वारा भी घटनास्थल का दौरा किया गया है। सुजानपुर पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन करके निरीक्षण कार्य शुरू किया है।  इसके साथ ही आईटी सेल के तहत मोबाइल लोकेशन की भी सहायता लेकर चोरों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। जिला इसके साथ ही कांगड़ा एवं हमीरपुर जिला में खुली ज्वेलरी शॉप पर अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही यह भी फरमान जारी किया गया है कि कोई भी अनजान व्यक्ति किसी भी तरह का गहने बेचने के लिए किसी के पास पहुंचता है तो इसकी सूचना थाना में दें। उधर, थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री ने बताया कि सोमवार को कांगड़ा जिला में निरीक्षण अभियान चलाया गया अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया है। शीघ्र अतिशीघ्र चोर पुलिस के कब्जे में होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App