जन विश्वास खो रही राजनीति

By: Apr 15th, 2019 12:04 am

रूप सिंह नेगी, सोलन

2019 के लोकसभा चुनाव में मुद्दों की कोई कमी नहीं है, लेकिन असल मुद्दों के बजाय ऐसे मुद्दे उठाए जा रहे हैं, जिन मुद्दों का जनता से कोई सरोकार ही नहीं है। चोर-सिपाही का खेल, व्यक्तिगत-पारिवारिक उठापटक, गडे़ मुर्दे खोदना, अपनी असफलता का ठीकरा  दूसरों पर फोड़ कर जनता का वक्त जाया करना दुर्भाग्य की बात है। बेरोजगारी, किसानों की समस्याएं, जनसंख्या वृद्धि, अर्थव्यवस्था से संबंधित मुद्दों, बैंकिंग, औद्योगिक विकास, देश की सार्वजनिक संस्थाओं की खस्ताहालत आदि मुद्दों पर चुप्पी बनाए रखना, क्या जिम्मेदार प्रशासन की निशानी है? वादे तो इस बार भी बहुत किए गए हैं, परंतु भूले-बिसरे वादों की लंबी कतारें जनता को आईना दिखाकर फिर से प्रशासन पर विश्वास न करने का संकेत दे रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App