जम्मू से पांच माह बाद जुड़ा लाहुल

By: Apr 28th, 2019 12:05 am

केलांग—लाहुल-स्पीति का संपर्क पांच माह बाद पांगी-संसारी नाला के बहाल होते ही जम्मू से जुड़ गया है। सीमा सड़क संगठन ने उक्त मार्ग को बहाल करने में शनिवार दोपहर बाद कामयाबी हासिल की है। ऐसे में जहां लाहुल के लोग अब आसानी से हरी सब्जियां खा सकेंगे, वहीं पांगी के लोग भी लाहुल पहुंच सकेंगे। पांच माह बाद बहाल हुए उक्त मार्ग में फिलहाल छोटे वाहन ही वहां से गुजर पाएंगे। बताया जा रहा है कि उक्त रास्ते के कुछ क्षेत्रों में अभी भी ग्लेशियर गिरे होने के कारण सड़क बड़े वाहनों के लिए बहाल नहीं हो पाई है। हालांकि बीआरओ का दावा है कि जल्द ही बड़े वाहन भी उक्त सड़क पर दौड़ेंगे। पांगी-संसारी नाला सड़क पर जगह-जगह गिरे हिमखंड व चट्टानों को सीमा सड़क संगठन के जवानों को खूब पसीना बहाना पड़ा। इस बार पिछले वर्षों की तुलना में जहां पांगी घाटी में अधिक हिमपात हुआ था, वहीं लोगों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। हालांकि उक्त मार्ग को बहाल करना बीआरओ के जवानों के लिए किस चुनौती से कम नहीं था, लेकिन फिर भी सीमा सड़क संगठन के जवानों ने अदमय साहस का परिचय देते हुए रिकार्ड समय में उक्त मार्ग को बहाल करने में कामयाबी हासिल की है। अब रोहतांग दर्रा के बंद रहने की सूरत में भी लाहुल-पांगी के लोग उक्त मार्ग से घाटी से बाहर आसानी से आ जा सकेंगे। पांच माह बर्फ की कैद में गुजारने के बाद जहां शनिवार को बीआरओ ने लाहुल व पांगी के लोगों को पांगी-संसारी नाला मार्ग बहाल कर एक नया तोफा दिया है, वहीं बताया जा रहा है कि रोहतांग दर्रा भी मई माह के पहले सप्ताह में बहाल कर दिया जाएगा। बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि लोकसभा चुनावों को लेकर जहां चुनाव आयोग ने बीआरओ व पीडब्ल्यूडी को जिला की सड़कें जल्द से जल्द बहाल करने के फरमान जारी किए हैं, वहीं सीमा सड़क संगठन के जवानों ने पांगी-संसारी नाला मार्ग को शनिवार दोपहर बाद बहाल कर लाहुल का संपर्क जम्मू से जोड़ दिया है।  पांच माह बाद बहाल हुए उक्त मार्ग में जहां जल्द बड़े वाहन दौड़ेंगे, वहीं लोग भी आसानी से घाटी से बाहर जा सकेंगे। बीआरओ के 70 आरसीसी के ओसी हरिश बाबू ने बताया कि शनिवार को उनकी टीम ने पांगी-संसारी नाला सड़क को बहाल कर लाहुल का संपर्क जम्मू से जोड़ दिया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही बड़े वाहनों की आवाजाही भी उक्त मार्ग पर शुरू हो जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App