जवाली की 15 पंचायतें देंगी जवाब

नगरोटा सूरियां—जवाली विधानसभा क्षेत्र के तहत खंड नगरोटा सूरियां में करीब 15 से अधिक पंचायतों की जनता में भारी रोष है कि नगरोटा सूरियां से जो सुबह सीधी छह बजे चंडीगढ़ के लिए बस चलती थी, उसे जवाली के विधायक ने अब अपने गृह  क्षेत्र र्गुगलाड़ा से कर दिया, जिससे अब सुबह लोगों को इस बस में बैठने के लिए सीट न मिलने से भारी रोष है। जनता इसका जवाब आने वाले लोकसभा में भाजपा के विरुद्ध देने का फैसला किया है। इस बस से देहरा विधानसभा क्षेत्र की भी 10 पंचायतों के ग्रामीणों में भारी गुस्सा है। इन सभी पंचायतों के ग्रामीणों का कहना है कि जो हमारी लंबे समय से सीधी सुबह नगरोटा सूरियां से 6ः00 बजे चंडीगढ़-शिमला के लिए सीधी बस चलती थी, उसे अब जवाली से किए जाने से बच्चों को ग्रामीणों को बस में बैठने के लिए सीट नहीं मिल रही है, क्योंकि बस में पीछे से ही काफी यात्री आते हैं। ग्रामीणों ने कहा है कि इस बस को जवाली के लिए किया गया है। यह बस अब सुबह 5ः00 बजे जवाली से आ रही हैद्ध जनता का कहना है कि यदि बस चलानी  थी तो नई बस चलाते, जिससे और जनता को लाभ होता हमारी जो सीधी बस चलती थी, उसे जवाली से क्यों कर दिया गया और सुबह नगरोटा से देहरा के लिए लोकल बस कर दी, जबकि सुबह दो बसें इकट्ठी चल रही है। इसमें एक बस लोकल कर दी गई है । देहरा तक जो बस सुबह गुगलाड़ा से चंडीगढ़ के लिए आती है, उसका परिचालक बदलकर लोकल बस में चलता है, अब इन सभी पंचायतों की जनता ने फैसला लिया है कि आने वाले लोकसभा चुनावों में इसका जवाब नेताओं को देंगे। ग्रामीणों का कहना है कि जब से नई सरकार बनी है यहां के विधायक ने अपने लाभ के लिए इन करीब 25 पंचायतों के लोगों की बात नहीं सुनी। जब से भाजपा  सत्ता में आई है। सबसे अधिक जनता को परेशान किया जा रहा है। ग्रामीणों ने सरकार से आग्रह किया है कि वह अपने गुप्त तरीके से भी सर्वे करवा सकती है कि सच्चाई क्या है सामने पता चल जाएगा। ग्रामीणों का कहना है जो सुबह छह बजे बजे देहरा के लिए लोकल बस चलाई गई है, उसे सीधा चंडीगढ़ के लिए कर दिया जाए। इससे जनता को भी लाभ होगा और विभाग वह सरकार को भी तथा जनता में कोई रोष नहीं होगा।