जीते तो कश्मीर से धारा 370 हटाने पर विचार : शाह

By: Apr 28th, 2019 8:18 pm
जीते तो कश्मीर से धारा 370 हटाने पर विचार : शाह

बाराबंकी-कांग्रेस समेत समूचे विपक्ष पर आतंकवाद के खिलाफ लचीला रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी दोबारा सत्ता में आती है तो कश्मीर में धारा 370 हटाने पर विचार किया जायेगा।   भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र सिंह रावत के समर्थन में यहां निन्दूरा के प्रेरणा विद्यालय में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुये श्री शाह ने कहा “ अखिलेश बाबू, राहुल बाबा और बहन जी आपको आतंकवादियों के साथ इलू-इलू करना है तो कीजिए, लेकिन अगर पाकिस्तान से गोली आएगी तो भारत से गोला जाएगा। ” उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से पूछा “ क्या कश्मीर में दूसरा प्रधानमंत्री हो ये आपको मंजूर है। हम कश्मीर से धारा 370 हटााकर दम लेंगे। पूरे देश से एक-एक घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकालने का काम करेंगे। ” उन्होने कहा “ एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के साथ-साथ सपा-बसपा और कांग्रेस के कार्यालयों में मातम पसरा था। ” पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा “ कांग्रेस शासनकाल में मौनी बाबा ने आंख बंद कर देश में असुरक्षा का माहौल पैदा किया लेकिन मोदी जी 56 इंच की छाती वाले नेता हैं। ”

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App