जेब में फटा एक दिन पहले खरीदा स्मार्टफोन

बंगलूर के होसकोटे इलाके में एक बाइक सवार युवक के ट्राउजर में मोबाइल फोन फट गया। हादसे में युवक का पैर बुरी तरह झुलस गया। बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब युवक  वोट देने के लिए गांव जा रहा था। यह फोन उसने एक दिन पहले ही खरीदा था। पीडि़त युवक केआर गंगाधर बंगलूर के होसकोटे इलाके में रहता है। उसने कुछ दिन पहले ही वीवो कंपनी का स्मार्टफोन 15249 रुपए में खरीदा था। गंगाधर वीवो कंपनी का स्मार्टफोन ट्राउजर की जेब में लेकर अपने गांव श्रीनिवासपुर वोट डालने जा रहा था। वह बाइक चला रहा था कि तभी उसका नया स्मार्टफोन गर्म होकर फट गया। इससे गंगाधर का पैर बुरी तरह झुलस गया। मोबाइल के फटते ही गंगाधर बाइक से गिर पड़ा और उसे चोट आई है। मौके पर मौजूद लोगों ने गंगाधर को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद गंगाधर ने मोबाइल कंपनी वीवो के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस ने मोबाइल जब्त कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि हम इस हादसे से हैरान हैं, क्योंकि हमारा फोन कई टेस्ट से गुजरता हैं। हादसे में घायल गंगाधर के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं। इस मामले में हम जांच कर रहे हैं। जल्द उचित कार्रवाई की जाएगी।