झमाझम बारिश…अप्रैल में भी छूटी कंपकंपी

By: Apr 17th, 2019 12:05 am

बिलासपुर —जिलाभर में मंगलवार को झमाझम बारिश हुई है। सुबह करीब आठ बजे शुरू हुई हल्की बूंदाबांदी थोड़ी देर बाद तेज बारिश में तबदील हो गई है। विदा ले चुकी सर्दी ने बारिश के बाद फिर वापसी की है। लिहाजा बारिश से फिर शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया व पारा लुढ़क गया है। मंगलवार की यह बारिश गेहंू व सब्जियों के लिए बेहद फायदेमंद रही है। जिलाभर में सुबह झमाझम शुरू हुई बारिश का सिलसिला दोपहर बाद तक जारी रहा। इससे एक बार फिर ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है। हालांकि बारिश के चलते मंगलवार को बाजारों में सुनसानी देखने को मिली। मौसम में अचानक बदलाव ने ठंड को और बढ़ा दिया। मंगलवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। करीब 12 बजे हल्की धूप निकली। फिर करीब एक बजे मौसम खराब हो गया। तेज ठंडी हवाएं चलने लगीं। तेज सर्द हवाएं चलने के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। हल्की बारिश ने लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास करा दिया। मौसम के मिजाज को देखकर लगा कि जैसे समय से पहले ही शाम हो गई हो। बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पूर्व में ही अलर्ट जारी कर दिया था, जिसका असर मंगलवार को देखने को मिला। शाम तक हल्की बूंदाबांदी और बादलों के छाए रहने का दौर जारी रहा। बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी। दिनभर चली ठंडी हवाएं लोगों को सर्दी का एहसास करवाती रहीं। लंबे इंतजार के बाद हुई बारिश से मौसम के खुशनुमा होने के साथ ही ठिठुरन भी बढ़ गई है। बारिश फसलों के लिए अमृत बनकर बरसी है। कुछ हिस्सों में तेज बारिश होने से व मौसम के खुशनुमा होने के साथ ही ठिठुरन बढ़ी है। बुजुर्ग किसानों के मुताबिक बारिश का पानी गेहंू की फसल के लिए लाभदायक है। वहीं, बारिश होने से लोगों को भले ही ठंड का सामना करना पड़ रहा हो, लेकिन किसानों और बागबानों ने कुछ राहत की सांस ली है। वे इस उम्मीद में थे कि अच्छी बारिश हो और फसलों की पैदावार में बढ़ोतरी हो। मौसम के बिगड़ने से जिलाभर में पारा लुढ़क गया है। पहाड़ों से आने वाली सर्द हवाएं लोगों पर दिनभर हावी रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App