झूठ बोलना कांग्रेसियों की आदत

By: Apr 30th, 2019 12:05 am

मंडी—झूठ बोलना और लोगों को गुमराह करना कांग्रेसी नेताओं की पुरानी आदत है। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल और चौकीदार चोर है, पर झूठ बोलकर देश को गुमराह किया। राहुल गांधी का झूठ कोर्ट ने पकड़ा और उन्हें इस मामले में तलब भी किया। जब गाज गिरी तो कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोर्ट में हलफनामा देकर स्वीकार किया कि उन्होंने झूठ बोला है इसके लिए उन्हें माफी दी जाए। जिला कुल्लू के भुठी(लगवैली) में जनसभा को संबोधित करते हुए मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं भाजपा उम्मीदवार रामस्वरूप शर्मा ने ये शब्द कहे। उन्हांेने कहा कि जिस प्रकार राहुल गांधी ने झूठ बोलकर देश को गुमराह किया, उसी प्रकार पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम ने भी अपनी ड्रामेबाजी व पैंतरेबाजी को लेकर अनेक षड्यंत्र रचे, जिसका खुलासा हो चुका है। कांग्रेस पार्टी की नींव भ्रष्टाचार पर टिकी है, जबकि देश के मतदाताओं की ईमानदार, कर्मठ, लग्नशील, राष्ट्रवादी विचारधारा और देश को आर्थिक स्थिति से मजबूत करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिकी है। जिला कुल्लू को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रत्यनशील हैं। कुल्लू और मंडी जिला की दूरी को कम करने के लिए भुभू जोत टनल का जल्दी ही शिलान्यास कर निर्माण कार्य शुरू होगा, जबकि रोहतांग टनल बनकर तैयार हो चुकी है तथा नई सरकार में प्रधानमंत्री बनने वाले नरेंद्र मोदी इसे लोगों को समर्पित करेंगे। भुंतर हवाई अड्डे का विस्तार किया जाएगा, जिसके लिए डीपीआर तैयार हो चुकी है तथा तमाम औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। जब अड्डे का विस्तार होगा तो यहां पर बड़े जहाज उतरेंगे, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू को विकसित करने के लिए वनमंत्री गोविंद ठाकुर और पूर्व में रहे सांसद महेश्वर सिंह, पूर्व वनमंत्री पंडित खीमी राम सहित भाजपा नेताओं ने पूरा प्रयास किया है, जिससे आज कुल्लू विश्व के मानचित्र पर अंकित है। इस अवसर पर वनमंत्री गोविंद ठाकुर, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, प्रदेश भाजपा महामंत्री राम सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष भीमसेन सहित कई भाजपा दिग्गज नेता भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App