टीबी का इलाज अब छह से नौ महीने में

By: Apr 29th, 2019 12:05 am

हमीरपुर—जानलेवा बीमारी टीबी का इलाज अब सिर्फ छह से नौ महीने में हो जाएगा। पहले टीबी का उपचार 24 महीने तक चलता था। टीबी की कारगर दवाइयों की बदौलत अब छह से नौ महीने में ही इस बीमारी से पूरी तरह छुटकारा मिल जाएगा। इस समयावधि में बीमारी का पूरा इलाज प्रभावी तरीके से होगा। राष्ट्रीय संशोधित क्षय रोग उन्मूलन (एनटीपीसी) के तहत फार्मासिस्ट को टीबी रोग में प्रयोग होने वाली दवाइयों का ज्ञान दिया जाएगा। इसके लिए कई जगहों पर सरकारी फार्मासिस्टों का प्रशिक्षण शुरू हो चुका है। दवाइयां ऑनलाइन ही उपलब्ध होंगी। इनके लिए ऑनलाइन ही अप्लाई किया जाएगा। इसके बाद ऑनलाइन ही दवाई उपलब्ध हो जाएगी। टीबी की स्टेज के अनुसार लाइफ सेविंग दवाइयों से मरीज का उपचार होगा। बताया जा रहा है कि अब टीबी के उपचार के लिए नई इफेक्टिव दवाइयांे का प्रयोग किया जा रहा है। इस कारण अब टीबी से मुक्ति के लिए लंबा इलाज नहीं चलेगा। मेडिकल कालेजों सहित फार्मासिस्टों को राष्ट्रीय संशोधित क्षय रोग उन्मूलन के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार टीबी की दवाइयां काफी महंगी होती हैं। टीबी का मरीज पाए जाने पर उसे इन्हें शुरू किया जाता है। इन दवाइयों को ऑनलाइन ही मंगवाया जाता है। डिमांड सहित डिस्ट्रीब्यूशन की सारी प्रक्रिया को ऑनलाइन ही किया गया है। ऐसे में इन दवाईयों के वितरण व स्टोर करने की प्रक्रिया से सभी फार्मास्स्टिों को अवगत करवाया जा रहा है। इसके लिए विशेषज्ञों फार्मासिस्टों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञों सहित स्टेट ड्रग स्टोर रिसोर्स पर्सन दवाईयों के रखरखाव के बारे में ट्रेनिंग दे रहे हैं। हमीरपुर जिला के फार्मासिस्टों की ट्रेनिंग हो चुकी है। डब्ल्यूएचओ से डा. रविंद्र सिंह, स्टेट टीबी ड्रग रिसोर्स पर्सन डा. योगेश व डा. नीलू नायर ने फार्मासिस्टों को पूरी प्रक्रिया से अवगत करवाया। राष्ट्रीय संशोधित क्षय रोग उन्मूलन के तहत टीबी के उपचार में प्रयोग होने वाली नई दवाइयों का जानकारी फार्मासिस्टों को दी गई है।

हमीरपुर में 253 टीबी के मरीज

हमीरपुर मंे 35 फार्मासिस्टों को राष्ट्रीय संशोधित क्षय रोग उन्मूलन के तहत प्रशिक्षण दिया गया है। हमीरपुर मंे 253 टीबी के मरीज हैं। इनमें नए मरीज 218 हैं। वहीं 35 ऐसे मरीज हैं जिनका री-ट्रीटमेंट किया जा रहा है। उपचार की समयावधि टीबी की स्टेज पर डिपेंट करेगी। कुल मिलाकर नौ महीने से अधिक टीबी का इलाज नहीं चलेगा। किसी भी तरह की टीबी के उपचार में नौ महीने से अधिक का समय नहीं लगेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App