ठगा गया आईपीएच कर्मचारी

डैहर में शातिर ने एटीएम से ट्रांसफर किए 23 हजार रुपए

डैहर – डैहर उपतहसील की ग्राम पंचायत बरोटी के भंत्रेहड़ गांव निवासी व आईपीएच कर्मी ज्ञान सिंह के एटीएम से शातिर चोर ने 23 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। आईपीएच कर्मी ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी के बारे में बताया कि उन्होंने दो अप्रैल को पीजी कालेज बिलासपुर में पढ़ने वाली अपनी बेटी को एटीएम से मासिक वेतन का बकाया राशि देखने व कुछ पैसे निकालने हेतु एटीएम दिया था। बेटी ने एटीएम मशीन में कार्ड डालकर बैलेंस चैक किया और बाहर आ गई। इस दौरान एटीएम के बाहर खड़े शातिर द्वारा कम्प्यूटर स्क्रीन पर उपस्थित ज्ञान चंद के अकाउंट से अन्य किसी अकाउंट पर 23 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। यह अकाउंट सोलन में बीएससी की छात्रा का था। ज्ञान चंद के मोबाइल पर 23 हजार रुपए की राशि अन्य अकाउंट में ट्रांसफर होने का मैसेज आने के बाद उन्होंने अपनी बेटी से इसके बारे में पता किया, जिसके बाद उन्होंने बैंक से संपर्क किया और बताया कि आपके अकाउंट से 23 हजार रुपए सोलन बीएससी छात्रा वैशाली के अकाउंट में ट्रांसफर किए गए हैं, जिसके बाद उन्हें उनके साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला। अकाउंटधारक से संपर्क करने पर पता चला कि ठग द्वारा छात्रा के अकाउंट से उनके 23 हजार रुपए दो अप्रैल शाम को ही जिला बिलासपुर के भगेड़ और घुमारवीं एटीएम से निकाले गए हैं। इस संदर्भ में पीडि़त ज्ञान चंद ने बिलासपुर सिटी पुलिस चौकी में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पीडि़त ने एसपी से जल्द एटीएम की सीसीटीवी फुटेज निकालकर आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे डालने व उनके 23 हजार रुपए दलवाने की मांग की है।