डंगे को लेकर भिड़े दो गुट

जुखाला—खारसी पुलिस चौकी के अंतर्गत मलोखर में बावड़ी के पास डंगे के निर्माण को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गई। मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आई हैं। मारपीट का यह मामला पुलिस के पास जा पहंुचा है। दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने क्रॉस एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। घायलों का मेडिकल भी करवाया गया है। मलोखर निवासी हेमराज के अनुसार गांव में बावड़ी के पास डंगे का निर्माण हो रहा है। वहां रेत की जगह मिट्टी प्रयोग की जा रही थी। उसने जेई को फोन कर इसकी जानकारी दी। जेई के आने पर वहां मौजूद प्रेमलाल, निशा व रामप्यारी यह कहते हुए उससे उलझने लगे कि वह क्यों आया था। देखते ही देखते उक्त लोगों ने डंडे से उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इससे उसके सिर, हाथ, बाजू और टांग में चोटें आई हैं। जेई ने बीच-बचाव कर उसे उक्त लोगों से छुड़वाया। उधर, निशा व रामप्यारी द्वारा पुलिस में दर्ज करवाई गई शिकायत के अनुसार वे गांव में बावड़ी के पास डंगे के निर्माण में मजदूरी का काम कर रही थीं। इसी दौरान हेमराज वहां आया और उनके साथ गाली-गलौज करने लगा। कारण पूछने पर उसने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इससे दोनों को सिर, बाजू व हाथ पर चोटें आईं। वहां मौजूद सावित्री, हिमा व प्रेमलाल समेत अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर उन्हें बचाया। उधर, एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।