डलहौजी बस हादसा…सेना ने बचाईं 25 जानें

पालमपुर—डलहौजी के निकट पंजपुला के समीप एक निजी बस दर्घटना होने के बाद डलहौजी मिलिट्री स्टेशन से पूर्व दाह डिवीजन सेना की टीमें मौके पर तुरंत पहुंच गई  थी। रेस्क्यू आपरेशन के दौरान सेना ने 25 घायलों की जान ही नहीं बचाई बल्कि स्थानीय युवकों की मदद से रस्सी बांधकर घायलों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। गंभीर घायलों को अंधेरे में ढूंढ कर इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया।    पीआरओ डिफेंस जम्मू ने इस बात का खुलासा किया है। सेना के अधिकारी ने बताया कि त्वरित कार्रवाई के कारण 25 लोगों की जान बचाने में सेना कामयाब रही है। भीषण सड़क दुर्घटना होते ही सेना ने घटनास्थल पर मोर्चा संभाल लिया था  मिलिट्री स्टेशन के पूर्व दाह डिवीजन की त्वरित प्रतिक्रिया टीमों द्वारा त्वरित कार्रवाई के साथ नागरिक प्रशासन  के साथ 25 घायल यात्रियों की जान बचाने में सक्षम बनाया। जिन्हें काकीरा, बनीखेत और डलहौजी के नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया। सेना तुरंत दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई और बचाव अभियान मध्य रात्रि तक जारी रहा। सेना के बचाव दल ने स्थानीय लोगों की मदद से इस यात्रियों जान को बचाने के लिए अपने कार्य को अंजाम दिया।