डलहौजी बस हादसे के जख्मों से सहम उठा चंबा

By: Apr 29th, 2019 12:05 am

चंबा—बीते सप्ताह चंबा जिला की सर्पीली सड़कों पर जारी दर्दनाक हादसों ने लोगों को रूला कर रख दिया। जिला के विभिन्न हिस्सों मंे हुए सडक हादसों में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों गंभीर रूप से घायल होकर उपचार के लिए अस्पताल पहंुचे। इन दर्दनाक हादसों ने कई परिवारों को ताउम्र न भूलने वाले जख्म दे डाले, जिनकी अब भरपाई होना पाना नामुमिकन है। बीते सप्ताह पठानकोट एनएच मार्ग पर निजी बस के खाई में गिरने से दस लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए। इससे पहले सलूणी के झौड़ा संपर्क मार्ग पर एक निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 26 लोग घायल हो गए। सिढकुंड मार्ग पर ट्रक के खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई। पठानकोट एनएच पर नैनीखड्ड के पास एक इनोवा वाहन के खाई में गिरने से दो लोगों को मामूली चोटें आई। बीते सप्ताह चंबा जिला के भरमौर हलके में सियासी गतिविधियां चरम पर रही। मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा के पक्ष में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भरमौर व लिल्ह में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। इन जनसभाओं में कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने भी भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा पर जमकर निशाना साधा। लिल्ह में आयोजित जनसभा के दौरान जिला परिषद सदस्य ललित ठाकुर ने भाजपा का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा। ललित ठाकुर की कांग्रेस सदस्यता हासिल करने के बाद हलके में भाजपा का चुनावी गणित भी गड़बड़ा गया है। बीते सप्ताह चंबा शहर में पुलिस ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाकर सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त करवाया। और साथ ही दुकानदारों को तय हद में दुकानदारी सजाने और बिना परमिट रेहड़ी-फड़ी लगाने वालों को आगामी दिनों में कड़ी कानूनी कार्रवाई का सामना करने को तैयार रहने की दो टूक भी सुनाई। पुलिस की इस कार्रवाई से शहरवासियों ने काफी राहत महसूस की है। बीते सप्ताह चंबा जिला में मौसम का बिगडा मिजाज इनसानी सेहत पर भारी पड़ता दिखा। चटक धूप के बीच बारिश का दौर आरंभ होने से तापमान में गिरावट से लोग सर्दी- जुकाम व बुखार की चपेट में आते दिखे। बहरहाल, चंबा जिला में बीते सप्ताह सडक हादसों के हल्कान के चलते कई इनसानी अकारण ही काल का ग्रास बन गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App