डालर के मुकाबले रुपया 37पैसे मजबूत

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार की तेजी और कच्चे तेल में नरमी से मंगलवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 37 पैसे चढ़कर 69.30 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। लगातार दो कारोबारी दिवस की गिरावट के बाद रुपये में तेजी आयी है। सोमवार को यह 44 पैसे लुढ़ककर 69.67 रुपए प्रति डालर पर रहा था। रुपए में मंगलवार को आरंभ से ही तेजी रही। यह दो पैसे की मजबूती में 69.65 रुपए प्रति डालर