डिजिटलाइजेशन से हुआ बड़ा फायदा

By: Apr 11th, 2019 12:05 am

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की रिपोर्ट में दावा, भारत में फर्जीवाड़े पर लगी लगाम

वाशिंगटन – भारत में हुए कुछ सुधारों से पता चलता है कि डिजिटलाइजेशन का उसे फायदा हुआ है और इससे पक्षपात और फर्जीवाड़ों पर भी लगाम लगी है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएफएफ) ने बुधवार को जारी अपनी रिपोर्ट में यह बात कही है। वर्ल्ड बैंक के साथ अपनी सालाना बैठक से पहले जारी अपनी फिस्कल मॉनिटर रिपोर्ट में आईएमएफ ने कहा कि भारत तथा इंडोनेशिया में ई-प्रोक्योरमेंट की सुविधा शुरू करने से प्रतिस्पर्धा, तो बढ़ी ही है साथ ही कंस्ट्रक्शन की गुणवत्ता में भी सुधार आया है। आईएमएफ ने कहाकि भारत में हुए कुछ सुधारों से पता चलता है कि डिजिटलाइजेशन का उसे फायदा हुआ है और इससे पक्षपात और फर्जीवाड़ों पर भी लगाम लगी है। उसने कहा कि उदाहरण के लिए भारत में सोशल असिस्टेंस प्रोग्राम को मैनेज करने के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म अपनाने से खर्च में 17 फीसदी की कमी आई है, जबकि इससे उसके फायदों में कोई गिरावट नहीं आई है। इसी तरह, आंध्र प्रदेश में स्मार्ट आईडी कार्ड के इस्तेमाल से फंड के लीकेज में 41 फीसदी की कमी आई है। इस स्मार्ट आईडी कार्ड का इस्तेमाल किसी खास योजना के लाभार्थियों की पहचान करने तथा लाभार्थियों तक सूचनाओं की पहुंच में सुधार लाने के लिए किया जाता है। फिस्कल मॉनिटर रिपोर्ट के मुताबिक, पब्लिक प्रोक्योरमेंट के अध्ययन से पता चलता है कि प्रक्त्रियाओं के डिजाइन का प्राइस और उत्पादों की गुणवत्ता पर महत्वपूर्ण असर पड़ सकता है। भारत तथा इंडोनेशिया में ई-प्रोक्योरमेंट की सुविधा आने से न सिर्फ प्रतिस्पर्धा बढ़ी है, बल्कि कंस्ट्रक्शन की गुणवत्ता भी बेहतर हुई है। आईएमएफ ने कहा कि सुप्रीम ऑडिट इंस्टिच्यूशंस, संसद तथा सिविल सोसायटीज की जांच ने सरकारी पैसों की सुरक्षा में मदद मिली है और सरकारी कर्मचारियों और राजनेता जवाबदेह हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App