डीएवी की किरनदीप यूनिवर्सिटी रिजल्ट में फर्स्ट

जालंधर। डीएवी कालेज, जालंधर के अर्थशात्र विभाग के विद्यार्थियों ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा ली गई एमए इकोनॉमिक्स तृतीय सेमेस्टर परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टॉप पोजीशन सहित टॉप आठ में से चार पर अपना वर्चस्व कायम किया। किरनदीप कौर ने 500 में से 431 अंक हासिल करते हुए यूनिवर्सिटी में पहला स्थान हासिल किया। इसके अतिरिक्त समृद्धि लूथरा 382 अंक लेकर चौथे, गुनजोत कौर 375 अंक लेकर छठे एवम रितिका गोयल 370 अंक लेकर यूनिवर्सिटी में आठवें स्थान पर रही। प्रिंसिपल डा. एसके अरोड़ा ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे आप सभी पर गर्व है। उन्होंने अर्थशास्त्र विभाग की तारीफ करते हुए कहा कि अर्थशास्त्र विभाग एक दूरदर्शी, रचनात्मक और बौद्धिक विभाग है। अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डा. सुरेश खुराना नें कहा कि इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट में रूचि पैदा करना और बच्चों में उसका विकास करना ही हमारी प्राथमिकता रही।