डीजल तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर

नई दिल्ली –  चार दिन तक के टिकाव के बाद देश भर में डीजल के दाम शनिवार को बढ़कर तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुँच गये। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली में शनिवार डीजल आठ पैसे महँगा होकर 66.39 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया। यह 28 मार्च के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। इस दौरान पेट्रोल 73 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। मुंबई में डीजल नौ पैसे महँगा होकर 69.49 रुपये तथा कोलकाता में आठ पैसे चढ़कर 68.13 रुपये प्रति लीटर हो गया। चेन्नई में इसके दाम 10 पैसे बढ़े और यह 70.11 रुपये प्रति लीटर बिका। कोलकाता में पेट्रोल 75.02 रुपये और मुंबई में 78.57 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। चेन्नई में यह एक पैसे चढ़कर 75.78 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया।