डीसी से मिले नाहन कालेज के प्राध्यापक

नाहन -डा. यशवंत सिंह परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन में वरिष्ठ प्राध्यापक के साथ छात्रों द्वारा किए गए दुर्व्यवहार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस प्रकरण में महाविद्यालय के अधिकांश छात्र प्राध्यापकों के साथ हैं।  मंगलवार देर शाम को प्राचार्या डा. वीणा राठौर के नेतृत्व में कालेज प्राध्यापकों ने उपायुक्त सिरमौर से मिलकर आरोपी छात्रों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान प्राध्यापकों ने कहा कि, जहां गुरुजनों का सम्मान नहीं होगा वहां काम करना मुश्किल है। उपायुक्त ललित जैन ने आरोपी छात्रों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने तथा महाविद्यालय के शैक्षणिक माहौल को बनाए रखने के लिए पुलिस गश्त का प्रबंध करने का आश्वासन दिया। गौरतलब हो कि सोमवार को महाविद्यालय परिसर में प्रायोगिक परीक्षाएं चल रही थी। इसी दौरान कुछ छात्र कार खड़ी कर तेज आवाज में संगीत बजा रहे थे, जिसका विरोध करने पर छात्रों ने एक वरिष्ठ प्राध्यापक के साथ दुर्व्यवहार किया। इस मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। इस घटना के विरोध में मंगलवार को कालेज प्राध्यापकों की बैठक हुई, जिसमें आरोपी छात्रों को तत्त्काल प्रभाव से बर्खास्त करने तथा बुधवार को काला दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। प्राध्यापकों ने आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला द्वारा संचालित सत्रांत परीक्षा का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। इस दौरान प्राचार्या डा. वीणा राठौर, डा. प्रेमराज भारद्वाज, प्रो. अंजना पंत, प्रो. अंजू अग्रवाल, डा. राजेश त्रेहन, डा. नीलकांत शर्मा, डा. उत्तमा पांडेय, डा. उर्वशी, प्रो. भारती, डा. सरिता बंसल,  डा. शिप्रा सूद, प्रो. सुदेश शर्मा, डा. राजेंद्र सिंह तोमर, डा. वीना तोमर, डा. सलोनी सूद, डा. प्रीति, प्रो. पूजा, प्रो. मनोज, डा. प्रियंका वर्मा सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी