डेरा के स्थापना दिवस पर चौकसी

By: Apr 29th, 2019 12:01 am

सिरसा –चुनावों के बीच पड़ रहे हरियाणा में सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के 71वें स्थापना एवं 13वें जाम-ए-इंसा दिवस पर सोमवार के आयोजन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार कार्यक्रम में हरियाणा के अलावा पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों से डेरा प्रेमियों के आने की संभावना है। इसलिए सात ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राज्यों से विभिन्न दलों के प्रत्याशियों के भी आने की उम्मीद है, जिससे जिला प्रशासन व पुलिस के अलावा केंद्र व राज्य की खुफिया एजेंसियां भी इस आयोजन को लेकर निगाह लगाए हुए हैं। वर्ष 2007 में डेरा प्रमुख की ओर से पंजाब के बठिंडा जिले के गांव सलावत पुरा स्थित डेरा शाखा से दशवें पातशाही गुरु गोबिंद सिंह सरीखी पोशाक पहनकर अमृत की शक्ल में जाम-ए-इंसा की शुरुआत की गई थी। जिसका सिख गुरुद्वारा प्रबंधक मंडल सहित विभिन्न सिख जत्थेबंदियों ने कड़ा विरोध किया था। हरियाणा व पंजाब में बड़े पैमाने पर हिंसा व आगजनी भी हुई थी, जिसके बाद पंजाब में डेरा की सत्संग पर रोक चली आ रही है। डेरा प्रवक्ता अजय धमीजा के अनुसार स्थापना दिवस पर बड़ा आयोजन होगा है। पिछले वर्ष डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह के साध्वी यौन शौषण मामले में सजा होने पर जेल चले जाने के बाद से डेरे में यह पहला बड़ा आयोजन होगा। डेरे की विभिन्न संस्थाओं के खाते सील हैं, वहीं कारोबार पर ताला लगा है, जिससे प्रबंधन मंडल परेशान है और डेरे की गतिविधियों को बहाल करने के लिए डेरे की ओर से विभिन्न राज्यों में स्थापना दिवस के बहाने नामचर्चाएं करने के बाद वह यह बड़ा आयोजन कराने की कवायद रहा है। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भी इस आयोजन का महत्त्व बढ़ गया है। डेरे ने पिछले लोकसभा चुनाव में  भाजपा को अपना खुला समर्थन दिया था। सूत्रों के अनुसार सोमवार को डेरा में कई उम्मीदवारों व पार्टी नेताओं के पहुंचने की संभावना है। पिछले दिनों सिरसा में जिला स्तरीय नाम चर्चा के दौरान भी सिरसा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे इनेलो, कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी डेरा का समर्थन हासिल करने के लिए पहुंचे थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App