ड्रग्स सेवन के चलते इंग्लैंड विश्वकप टीम से बाहर हुये हेल्स

By: Apr 29th, 2019 5:17 pm

 

ड्रग्स सेवन के चलते इंग्लैंड विश्वकप टीम से बाहर हुये हेल्स

ड्रग्स के सेवन के कारण एलेक्स हेल्स को भारी कीमत चुकानी पड़ी है और उन्हें 30 मई से अपने देश में होने वाले आईसीसी विश्वकप के लिये इंग्लैंड क्रिकेट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।इंग्लैंड एंड वेल्स में एक माह बाद विश्वकप आयोजित होना है और उससे ठीक पहले मेजबान देश की टीम के बल्लेबाज़ हेल्स को मैदान पर प्रतिबंधित ड्रग्स के एक मामले में दोषी पाया गया है, इसके लिये उन्हें निलंबित भी किया गया है। हेल्स को इसी कारण से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड(ईसीबी) ने विश्वकप टीम से भी बाहर कर दिया है।ईसीबी के इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट चयनकर्ता के महानिदेशक ने यह फैसला लिया है। ईसीबी ने बयान में बताया कि यह फैसला इंग्लैंड टीम के हितों को देखते हुये लिया गया है। बोर्ड ने कहा,“हम टीम में अच्छा माहौल बनाना चाहते हैं और इसके लिये सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसी तरह का ध्यान भंग न हो और टीम मजबूती और सफलता से आगे बढ़े।”30 वर्षीय हेल्स को 21 दिनों के लिये क्रिकेट से प्रतिबंधित किया गया है और वह शुक्रवार को आयरलैंड के साथ एकमात्र वनडे के लिये टीम के साथ दौरा नहीं करेंगे। उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की ट्वंटी 20 और वनडे टीम से भी बाहर कर दिया गया है। हालांकि सबसे बड़ा झटका क्रिकेटर के लिये विश्वकप टीम से बाहर होना है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App