तीन दिन की गिरावट से उबरा सेंसेक्स, 490 अंक उछला

By: Apr 24th, 2019 4:51 pm

तेल एवं गैस तथा ऊर्जा क्षेत्र के साथ ही अन्य दिग्गज एवं बड़ी कंपनियों में जबरदस्त लिवाली के दम पर घरेलू शेयर बाजार तीन दिन की गिरावट से उबरते हुये मंगलवार को करीब एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुँच गये।बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 489.80 अंक यानी 1.27 प्रतिशत चढ़कर 39,054.68 अंक पर पहुँच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 150.20 अंक यानी 1.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,726.15 अंक पर बंद हुआ। यह दोनों का 18 अप्रैल के बाद का उच्चतम स्तर है। बीएसई में तेल एवं गैस समूह का सूचकांक सवा दो प्रतिशत से अधिक और ऊर्जा समूह का दो प्रतिशत की बढ़त में रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत छह महीने के उच्चतम स्तर से आज नीचे आयी है। इससे घरेलू तेल एवं गैस क्षेत्र की कंपनियों में बढ़त रही। दूरसंचार समूह में करीब दो प्रतिशत तथा आईटी और टेक में लगभग डेढ़ फीसदी की तेजी रही। सेंसेक्स में एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर करीब साढ़े तीन प्रतिशत, ओएनजीसी के करीब तीन प्रतिशत और इंडसइंड बैंक के पौने तीन प्रतिशत चढ़े। टाटा मोटर्स के शेयर सवा तीन प्रतिशत से ज्यादा लुढ़क गये। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App