तीसरे नवरात्र देवियों के दरबार चढ़ा 20 लाख का चढ़ावा 

By: Apr 10th, 2019 12:01 am

पंचकूला –श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसपी अरोड़ा ने बताया कि श्रीमाता मनसा देवी मेला पंचकूला व काली माता मंदिर कालका में तीसरे नवरात्र पर आठ अप्रैल को श्रद्धालुओं द्वारा 2044219 रुपए का नकद चढ़ावा चढ़ाया गया है। जिसमें से माता मनसा देवी में 1727006 रुपए तथा श्री काली माता मंदिर में 317213 रुपए का चढ़ावा चढ़ा है। उन्होंने बताया कि इस दिन चांदी के 83 नग, सोने के 9 नग भी चढ़ावे के रूप में दान किए गए हैं, जबकि श्रद्धालुओं ने यूएसए के 42 डॉलर भी दान किए है। उन्होंने बताया कि माता मनसा देवी में चांदी के 52 व सोने के पांच तथा काली माता मंदिर में चांदी के 31 और सोने के दो नग चढ़ाए गए है। इसके अलावा उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध करवाई जा रही पेयजल, शौचालय, परिवहन, स्वास्थ्य, स्वच्छता व यातायात सुविधाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को आवश्यक जानकारी और हिदायतें देने के लिए सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा प्रसारण केंद्र स्थापित किया गया है। इस केंद्र के माध्यम से अपने परिजनों व सहयोगियों से बिछुड़े हुए श्रद्धालुओं, बच्चों को मिलवाया जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App