तेलंगाना सॉफ्टबाल चैंपियन

By: Apr 10th, 2019 12:06 am

सोलन के ठोडो मैदान में 700 खिलाडि़यों ने दिखाया दमखम

सोलन -11वीं पोनी (प्रोटेक्ट आवर नेशनल यूथ) मिनी सब-जूनियर राष्ट्रीय सॉफ्टबाल प्रतियोगिता मंगलवार को सोलन के ठोडो मैदान में संपन्न हो गई। समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि अर्जुन अवार्डी रिटायर्ड निदेशक युवा सेवाएं एवं खेल विभाग सुमन रावत मेहता ने शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हिमाचल में सॉफ्टबाल एसोसिएशन अपनी जड़ों को मजबूत कर रहा है। इसके अलावा, बघाट बैंक के चेयरमैन पवन गुप्ता, एशिया पेसिफिक रीजन के निदेशक नासू, उत्तेज सिंह राठौर विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। तीन दिवसीय स्पर्धा में 14 राज्यों के लड़कों एवं लड़कियों की टीमों ने हिस्सा लिया। लड़कों के वर्ग में फाइनल आंध्र प्रदेश ने तेलंगाना, लड़कियों के वर्ग में भी तेलंगाना ने राजस्थान को हराया। हिमाचल प्रदेश सॉफ्टबाल एसोसिएशन के सचिव राजेश कलेट ने कहा कि प्रतियोगिता में देश भर के करीब 700 खिलाडि़यों ने दमखम दिखाया। ऑल इंडिया सॉफ्टबाल एसोसिएशन के महासचिव एलआर मौर्य ने सफल आयोजन के लिए हिमाचल प्रदेश सॉ टबाल एसोसिएशन को बधाई दी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App