दत्तनगर स्कूल में बताया वोट का मोल

By: Apr 29th, 2019 12:10 am

रामपुर बुशहर—राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्तनगर में हैड ब्वाय और हैड गर्ल का चयन मतदान प्रक्रिया से किया गया। छात्रों को मतदान का महत्त्व बताने एवं चुनावों के प्रति प्रेरित करने के लिए प्रबंधन वर्ग की और से ये प्रक्रिया अपनाई गई। स्कूल के हिंदी प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा ने बताया कि विद्यालय में छठी से बाहरवीं कक्षा के विद्यार्थियों को मतदान की महत्ता बताने के लिए व्यावहारिक रूप में इतिहास के प्रवक्ता अश्वनी डमालू एवं चेतन शर्मा की देखरेख में हैड ब्वाय और हैड गर्ल का चुनाव किया गया। इस वर्ष हैड ब्वॉय के लिए शिवम और तुषार जबकि हैड गर्ल के लिए प्रीति और रूचिका के मध्य मुकाबला हुआ। हैड ब्वाय के लिए करीब 318 मत पड़े, जिसमें शिवम को 211 और तुषार को 93 एवं नौ मत नोटा सहित पांच मत अवैध घोषित किए गए। शिवम ने हैड व्वॉय का चुनाव 118 मतो से जीत लिया। जबकि हैड गर्ल चुनी गई प्रीती मात्र 17 वोटों से विजयी रही। प्रीति को कुल 165 तथा रूचिका को 138 प्राप्त हुए। इसमें 12 मत नोटा और तीन वोट अवैध घोषित किए गए। अंत में प्रधानाचार्य निशा कुमारी ने हैड ब्वॉय और हैड गर्ल को विजय प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ने दोनो विजेता प्रतिभागियों से विद्यालय की प्रगति और अन्य गतिविधियों में सहयोग देने की अपील की। इस मौके पर बिंदू कश्यप, बृज लाल ठाकुर, नेकराम, देवेंद्र लक्टू, राजेश कुमार, नीरू शर्मा, दीक्षिता शर्मा, अनुराग शर्मा, राजेश कुमारी, राम कुमार, विपिन कुमार, संदीप मेहता सहित कई अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App