दसवीं में भी बिलासपुर का दबदबा

बिलासपुर —जमा दो की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में धाक जमा चुके बिलासपुर जिला ने दसवीं के परिणाम में भी अपना दबदबा कायम रखा है। सोमवार को प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा की परीक्षा परिणाम में जिला के चार छात्रों ने टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है। इनमें से सरवस्ती विद्या मंदिर हाई स्कूल नम्होल के ध्रुव शर्मा ने 690 अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान झटका है। वहीं, ग्लोरी पब्लिक स्कूल बिलासपुर के विश्रुत ठाकुर, कोल वैली पब्लिक स्कूल नेहर की स्मृति व सरवस्ती विद्या मंदिर हाई स्कूल भटेड़ के रक्षित ने 685 अंक प्राप्त कर प्रदेश भर में सातवां स्थान हासिल किया है। बहरहाल चारों मेधावी छात्रों की इस सफलता ने साबित कर दिया है कि बिलासपुर के होनहार भी किसी से कम नहीं। इस बार भी दसवीं की मैरिट में लड़कियां छाई हैं। हालांकि बिलासपुर की चार मैरिट में से तीन पर लड़कांे ने कब्जा किया है। बोर्ड द्वारा जारी मैरिट लिस्ट की बात करें तो 39 छात्रों ने मैरिट में स्थान हासिल किया। इसमें 28 लड़कियों ने बाजी मारी हैं तो वहीं, 11 लड़कों ने भी मैरिट में जगह हासिल की है। जिलावार मैरिट में आने वाले छात्रों की स्थिति को देखा जाए तो मंडी, कांगड़ा व हमीरपुर के बाद चौथे नंबर पर बिलासपुर जिला है, जिसने सर्वाधिक चार मैरिट हासिल की हैं। हालांकि मैरिट में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हमीरपुर, मंडी, बिलासपुर और शिमला के छात्रों ने झटका है। पहले स्थान पर हमीरपुर का अथर्व ठाकुर रहा है, तो दूसरे स्थान पर बिलासपुर के ध्रुव शर्मा ने अपनी धाक जमाई है। दसवीं की मैरिट में इस बार सरकारी स्कूल चमक फीकी रही है। सरकारी स्कूल की मात्र एक छात्रा ही मैरिट में स्थान हासिल करने में कामयाब रही है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनारी (ऊना) की निधि ने मैरिट में दसवां स्थान हासिल किया है, जबकि प्राइवेट स्कूलों के करीब 38 छात्रों ने मैरिट में जगह बनाई है। दसवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में बिलासपुर जिला के निजी स्कूलों का प्रदर्शन बेहतर रहा है। चारों टॉपर्स निजी स्कूलों के ही छात्र हैं। ऐसे में सरकारी स्कूलों में करोड़ों रुपए खर्च कर दी जाने वाली सुविधाओं पर बड़े सवाल उठ रहे हैं। लिहाजा बिलासपुर के होनहार छात्रों ने दसवीं के परिणाम में भी अपना दबदबा कायम रखते हुए पूरे प्रदेश में अपनी धाक जमाई है।