दियोटसिद्ध में सवा पांच करोड़ चढ़ावा

By: Apr 14th, 2019 12:04 am
चैत्र मेलों के दौरान सिद्धपीठ में खूब उमड़े भक्त, पिछले साल के मुकाबले इस बार 26 लाख अधिक चढ़त

बड़सर —एक माह चले चैत्र मेलों में उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध में पांच करोड़ 31 लाख का चढ़ावा चढ़ाया गया। भक्तों ने  बाबा के दर पिछले वर्ष के मुकाबले 26 लाख अधिक चढ़ावा चढ़ाया है। एक महीने चला चैत्र मेलों ने बाबा के भंडार भर दिए। मार्च 13 से लेकर अप्रैल 13 तक चैत्र मेले आयोजित हुए हैं। इस दौरान देश-विदेश से श्रद्धालु बाबा बालकनाथ के दर आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे। श्रद्धालुओं द्वारा  बाबा के दरबार में 289 ग्राम सोना, जबकि बीते साल मेलों के दौरान 281 ग्राम सोना चढ़ाया गया था। वही, 4055 ग्राम चांदी, जबकि बीते साल मेलों के दौरान  5190 ग्राम चांदी प्राप्त हुए थी। इसके अतिरिक्त मेलों के दौरान यूएस, डॉलर 21462, इंग्लैंड पाउंड 2575, कनाडा डॉलर 13125, ऑस्ट्रेलियन 4710, एयूएई 3125,  कतर 662, यूरो 1375, कुवैत 111, न्यूजीलैंड 75, सउदी 56, सिंगापुर 45 का चढ़ावा प्राप्त हुआ है। यह जानकारी मंदिर अधिकारी दियोटसिद्ध ओपी लखनपाल ने दी। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की हर सुविधा का ध्यान रखा गया। हालांकि   बैसाखी के चलते मंदिर में श्रद्धालुओं का काफी सैलाब उमड़ेगा, क्योंकि बाबा के भक्त वरछेटू से स्नान करके शाहतलाई होकर बाबा के दर्शन करते हैं। विशेषकर पंजाबी भक्त हजारों की संख्या में पहुचंते हैं।

दियोटसिद्ध में 30 हजार ने नवाया शीश

दियोटसिद्ध। उत्तरी भारत के प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चल रहे मेलों के दौरान शनिवार को श्रद्धालुओं का महासैलाब बाबा बालक नाथ की नगरी में उमड़ा। बाबा बालक नाथ के दरबार में शनिवार को 30 हजार श्रद्धालुओं ने शीश नवाया। पूरी बाबा बालक नाथ की नगरी श्रद्धालुओं से भरी हुई थी। हर तरफ  जय बाबे दी ही सुनाई दे रहा था। बाबा बालक नाथ के जयकारे लगाते भगत यहां पर पहुंच रहे थे।  पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू के अलावा देश-विदेश के कोने-कोने से बाबा  के भगत यहां पर पहुंच रहे थे। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App