दिल्ली में 100 साल से ऊपर के 90 मतदाता 12 मई को डालेंगे वोट

By: Apr 29th, 2019 12:02 am

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में 111 साल के बच्चन सिंह और 110 साल की राम प्यारी शंखवार क्रमशः सबसे बुजुर्ग पुरुष और महिला है,ं जो दिल्ली में 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे। श्री सिंह पश्चिम दिल्ली के तिलक नगर के निवासी हैं, जबकि राम प्यारी शंखवार पूर्वी दिल्ली के कोंडली की रहने वाली हैं। ये दोनों दिल्ली के मुख्य चुनाव कार्यालय द्वारा पहचान किए गए 100 साल या उससे अधिक आयु के 90 मतदाताओं में शामिल हैं जो अगले महीने मतदान करेंगे। दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी रनबीर सिंह की योजनाओं के मुताबिक, मतदान करने के लिए उन लोगों को लाने और ले जाने का विशेष प्रबंध किया जाएगा। श्री सिंह ने बताया कि मतदान में मदद करने के लिए इन लोगों को मतदान केंद्रों तक लाने और घर तक वापस छोड़ने के लिए व्यवस्था की जाएगी। उनका फूलों के गुलदस्ते के साथ मतदान केंद्रों पर स्वागत किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App