दिल्ली से ढाका के लिए उड़ान शुरू करेगी बिमान बंगलादेश

By: Apr 29th, 2019 5:23 pm

 

दिल्ली से ढाका के लिए उड़ान शुरू करेगी बिमान बंगलादेश

बंगलादेश की निजी विमान सेवा कंपनी बिमान बंगलादेश एयरलाइंस 13 मई से दिल्ली और ढाका के बीच सीधी उड़ानें दोबारा शुरू करेगी। भारत की निजी विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज के वित्तीय संकट के कारण सेवाएँ बंद करने की वजह से दोनों देशों की राजधानियों के बीच कोई सीधी उड़ान नहीं रह गयी थी। पाँच साल पहले इस मार्ग पर सेवा बंद कर चुकी बिमान बंगलादेश ने सोमवार को बताया कि दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से आरंभ में यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन सोमवार, गुरुवार और शनिवार को होगी। उड़ान संख्या बीजी-098 भारतीय समयानुसार शाम 6.20 बजे दिल्ली से रवाना होकर स्थानीय समयानुसार रात 9.20 बजे ढाका पहुँचेगी। वापसी की उड़ान अगले दिन दोपहर बाद तीन बजे ढाका से रवाना होगी। इस मार्ग पर एयरलाइन बोइंग 737-800 विमान का परिचालन करेगी जिसमें बिजनेस श्रेणी में 12 और इकोनॉमी श्रेणी में 150 सीटें होंगी।  कंपनी ने बताया कि आरंभ में यात्रियों को आधार किराये में 15 प्रतिशत की छूट का ऑफर दिया जायेगा। यह ऑफर 30 मई तक होगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App