‘दिव्य हिमाचल’ ने डलहौजी को पढ़ाया सफाई का सबक 

By: Apr 23rd, 2019 11:50 pm

डलहौजी – प्रदेश के अग्रणी मीडिया गु्रप ‘दिव्य हिमाचल’ का स्वच्छता के प्रति अलख जगाने को लेकर जारी अभियान मंगलवार को पर्यटक नगरी डलहौजी पहुंचा। ‘दिव्य हिमाचल’ के बैनर तले शहर के निजी व सरकारी स्कूलों के छात्रों ने रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। स्वच्छता रैली को लेकर स्थानीय लोगों व पर्यटकों में भी खासा उत्साह देखने को मिला। स्वच्छता रैली को नगर परिषद डलहौजी के कनिष्ठ अभियंता संजीव शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे ‘दिव्य हिमाचल’ के बैनर तले स्कूली छात्रों का हुजूम स्वच्छता का अलख जगाने रवाना हुआ। गांधी चौक से आरंभ हुई रैली ठंडी सड़क से गुजरती हुई सुभाष चौक में जाकर समाप्त हुई। गांधी चौक से स्कूली छात्रों की रैली को देखने के लिए उमड़ी भीड़ देख ऐसा लगा मानो कुछ पल के लिए पूरा शहर ठहर सा गया हो। शहर के विभिन्न हिस्सों में स्वच्छता का संदेश देती रैली गंतव्य तक पहुंची। स्वच्छता रैली को लेकर डलहौजी घूमने आए पर्यटकों ने भी खासी दिलचस्पी दिखाई। इस दौरान स्कूली छात्रों को स्वच्छता की सौगंध दिलाई गई। इस स्वच्छता रैली में डलहौजी पब्लिक स्कूल, गुरुनानक पब्लिक स्कूल, डलहौजी हिलटॉप स्कूल, सेक्रेड हार्ट पब्लिक स्कूल व सीनियर सेकेंडरी स्कूल डलहौजी के छात्रों का अहम योगदान रहा। मीडिया ग्रुप के इवेंट मैनेजर अनुज कुमार ने रैली के समापन मौके पर डीपीएस के चेयरमैन डा. कैप्टन जीएस ढिल्लों, गुरुनानक पब्लिक स्कूल के प्रिंसीपल नवदीप भंडारी, डलहौजी हिलटॉप स्कूल की अध्यक्ष पूनम धवन व सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसीपल नरेश चंदेल का विशेष तौर से आभार प्रकट किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App