देवियों के दरबार हो रही जय-जयकार

श्रीचामुंडाजी—श्रीचामुंडा नंदीकेश्वर धाम में चैत्र नवरात्र के गुरुवार को छठे दिन चामुंडा मंदिर में सुबह पांच बजे से ही माता के भक्तों की लाइनें लगना शुरू हो गई थीं। गुरुवार को करीब 6500 श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई। शुक्रवार को सप्तमी और अष्टमी एक साथ मनाई जाएगी। माता के कपाट पूरी रात खुले रहेंगे। अष्टमी की रात को माता को 108 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा और माता का शृंगार पूजन और सिंदूर लगाया जाएगा। शिव मंदिर के पुजारी संतोष गोस्वामी व चामुंडा मंदिर के पुजारी बबलू ने बताया कि छठे नवरात्र की सुबह पांच बजे ही यूपी राज्य के लगभग 5000 हजार श्रद्धालु मां चामुंडा के दरबार में नतमस्तक हुए। मंदिर अधिकारी सुमन धीमान ने बताया कि छठे नवरात्र के दिन मुख्य यजमान राकेश चौधरी व सहायक यजमान घनश्याम वर्मा, आचार्य बालक राम सहित 21 विद्धवान पंडितों के मंत्रोच्चारण के साथ गुरुवार को  हवन कुंड में अग्नि प्रज्वलित कर पूजा-अर्चना के हवन किया गया। हवन कुंड में आहुतियां डालने से मंदिर का सारा वातावरण सुगंधित हो गया वहीं मा के जयकारों से गूंजने लगा। उन्होंने बताया कि अष्टमी की रात को मां चामुंडा का नशीत पूजन कर मां चामुंडा का पुराना सिंदूर निकालकर नया सिंदूर अर्पित किया जाएगा। रात 12 बजे मां चामुंडा को 108 प्रकार के देशी घी से वने व्यंजनों का भोग अर्पित किया जाएगा, जिसे प्रसाद स्वरूप सभी भक्तों में वितरित किया जाएगा। नवमी के दिन 12 बजे पूर्णाहुति डाली जाएगी।

ज्वालामुखी—विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्रीज्वालामुखी मंदिर में चैत्र माह के पांचवें नवरात्र में मां के भक्तों ने कुल मिला कर चार लाख 75 हजार 652 रुपए का नकद चढ़ावा मां ज्वालामुखी के चरणों में अर्पित किया। इसके अलावा मां के भक्तों ने 550 ग्राम चांदी भी अर्पित की। मंदिर अधिकारी तहसीलदार जगदीश शर्मा व एटीओ अमित गुलेरी ने इस संदर्भ में बताया कि मां के भक्तों ने परिवार सहित मां केेदरबार में जयकारे लगाए और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरुवार को देश के 91 लोकसभा क्षेत्रों में हुए मतदान का असर मंदिरों में दिखाई दिया और मां केेदरबार सूने दिखाई दिए। दोपहर को मंदिर गुरुवार को खाली नजर आया, केवल पुजारी, पुलिस कर्मचारी, मंदिर कर्मचारी ही मंदिर में मौजूद थे। लगभग बीस हजार यात्रियों ने परिवार सहित मां के दरबार में पहुंच कर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर परिसर व सार्वजनिक स्थलों में पुलिस व्यवस्था सराहनीय रही है। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने में पुलिस कर्मचारियों को पसीना बहाना पड़ रहा है। इस बार कम पुलिस कर्मचारी आने से दिक्कतें बढ़ रही हंै। बस अड्डे में यात्रियों को पीने के पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। वहीं वाहन पार्किंग के लिए भी यहां-वहां दौड़ना पड़ रहा है। प्रशासन ने अपने स्तर पर बेहतर प्रबंध किए हंै परंतु आने वाले दिनों में दिक्कतें हो सकती हंै। मंदिर अधिकारी तहसीलदार जगदीश शर्मा ने कहा कि अतिरिक्त पुलिस कर्मचारियों की मांग जिला प्रशासन से की गई है। यात्रियों को मंदिर परिसर में सुविधापूर्वक दर्शन करवाए जा रहे है।