देश की तस्वीर बदलने का श्रेय जनता को : गड़करी

By: Apr 19th, 2019 4:15 pm

Related imageपत्थलगांव –  केन्द्रीय परिवहन एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गड़करी ने आज कहा कि पिछले पांच साल में देश की तस्वीर बदलने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नहीं, बल्कि देश की जनता को है, जिसने भारतीय जनता पार्टी को अपना बहुमत देकर विकास का अवसर प्रदान किया। उन्होंने जनता से अपील की कि देश में विकास के सिलसिले को जारी रखने तथा भ्रष्टाचार पर सख्ती बरतने के लिए पुनः भाजपा को वोट दें। श्री गडकरी आज पत्थलगांव में चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश में स्वच्छता पर अभियान चलाने के साथ गंगा नदी को पहली बार अविरल और निर्मल बनाने की पहल की है। इसके पहले गंगा में उद्योगों की गंदगी पहुंचने से जल गंदगी से भरा रहता था। उन्हाेंने कहा कि भाजपा की सरकार से पहले कुंभ मेले में पहुंचे मारिशस के प्रधानमंत्री गंगा का गंदा पानी देख कर बगैर स्नान किए ही वापस लौट गए थे, लेकिन अब गंगा नदी में अविरल और निर्मल जल दिखाई दे रहा है। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वाराणसी और प्रयागराज में गंगा का स्वच्छ जल देख कर ही पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने इसे पीने का साहस दिखाया है।  श्री गड़करी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होने बगैर योजना और धन के 72 हजार रूपये देने की घोषणा कर दी है। पचास साल से गांधी परिवार गरीबी को दूर करने का नारा दे रहा है इसी क्रम में अब राहुल गांधी भी केवल झूठ बोल कर देश को भ्रमित करने में जुट गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App