दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष, क्रॉस एफआईआर

पांवटा साहिब—पांवटा साहिब के गिरिपार के भंगानी में दो परिवारों के बीच आपसी खूनी संघर्ष हुआ है, जिसमंे चार लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों परिवारों की शिकायत पर क्रॉस एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में एक पक्ष शेर मोहम्मद पुत्र कालू राम निवासी भंगानी तहसील पांवटा ने शिकायत में बताया कि वह व उसकी पत्नी नईमा अपने घर पर मौजूद थे तो शाम के समय शाहरुख खान पुत्र कमालू, अजमेर पुत्र कमालू, सदाम हुसैन पुत्र नाजिम, दिलशाद पुत्र नाजम निवासी भंगानी पहाडियांवाला इनके घर के आंगन में आए और उसे व उसकी पत्नी के साथ डंडे व पत्थर से मारपीट की। उसकी पत्नी के बाएं हाथ में शाहरूख खान ने पत्थर मारा तथा इसे अजमेर ने डंडे से जगह-जगह चोटें मारी तथा सदाम व दिलशाद ने इन दोनों को लात-मुक्कों से मारपीट करके चोटें पहुंचाई। उसने गली में एक कूड़े का ड्रम रखा हुआ था, जिस कारण उक्त लोगों ने इनके घर के आंगन में आकर मारपीट की। वहीं दूसरे पक्ष से कतीजा पत्नी कमालुदीन निवासी उपरली भंगानी तहसील पांवटा साहिब ने दर्ज शिकायत में बताया है कि वह अपने आंगन मंे शाम के समय झाड़ू लगा रही थी तो नईमा ने इनके आंगन में कूड़ा-कर्कट इकट्ठा करके फेंक दिया। इन दोनों के मकान साथ-साथ हैं। जब इसने नईमा को कूड़ा फेंकने बारे मना किया तो उसने इसके साथ गाली-गलोच की तथा इसका पति शेर मोहम्मद इसके आंगन मंे आया तथा उन दोनों ने इसके साथ लात-मुक्कों से मार पिटाई की, जिससे इसके पेट व पीठ में गुम चोटें लगी हैं। उसके बाद इसका बेटा अजमेर बकरी के साथ आया तो शेर मोहम्मद ने कुछ नुकीली चीज से इसके बेटे के बाईं कान के पीछे से मारा जिससे खून बह रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।