दो लाख के लोन में 19 लाख का चूना

गोहर-थुनाग —सराज के थुनाग में भूमि विकास बैंक शाखा से लोन के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें गारंटर ही लोनधारक का पैसा हड़प गए। यही नहीं, लोनधारक ने मात्र दो लाख रुपए तक के लोन के लिए अप्लाई किया था, लेकिन गारंटरों ने होशियारी दिखाते हुए 15 लाख का लोन सैंक्शन कर उड़ा भी दिया और लोनधाकर को खबर तक नहीं हुई। यह मामला चेतराम पुत्र स्वारू राम निवासी खरडान थानाशिवा की शिकायत पर जंजैहली थाना में दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार चेतराम घर की जरूरत के लिए करीब दो लाख रुपए का बैंक से ऋण लेना चाहता था। लोन के लिए बगस्याड़ और कांढा के दो लोगों ने चेतराम भूमि विकास बैंक शाखा थुनाग के प्रबंधक से मिलाया और कहा कि दो लाख रुपए का किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना है। इसमें हम ही जमानत देंगे। चेतराम ने अपने पिता के नाम से करीब सात बीघा मलकियत भूमि का मुखत्यार लेने के बाद कागजात मैनेज के सामने पेश किए। दोनों गारंटर पहले से ही मैनेजर के पास बैठे हुए थे। शिकायतकर्ता का आरोप है कि दोनों आरोपी उसे लोन सैंक्शन करवाने के लिए पिछले वर्ष फरवरी-मार्च 2018 में शिमला ले गए। पीडि़त कम पढ़ा-लिखा था। शातिरों ने शिमला में उससे कई दस्तावेजों में हस्ताक्षर करवाए। शिमला से वापस आने के बाद बैंक प्रबंधक ने बतौर लोन सिक्योरटी ब्लैंक चेक देने के लिए। चेतराम के मुताबिक उसने बिना रकम भरे 14 चेक मैनेजर के कहने पर बतौर दो लाख रुपए के लोन की सिक्योरटी के रूप में दिए।

जब दुकान में आ पहुंचे मैनेजर

मामले में धोखाधड़ी का सच उस वक्त सामने आया जब 26 मार्च, 2019 को चैलचौक सब्जी मंडी में चाय की दुकान करने वाले चेतराम के पास शाखा के नए मैनेजर ओवर ड्राफ्ट की रकम जमा करवाने के सिलसिले में वसूली के लिए पहुंच गए। यहां मैनेजर ने साफ किया कि आपके खाते में चार लाख 43 हजार रुपए कर्ज ओवर ड्यू हो गया है। शिकायतकर्ता ने झट से बोल दिया कि उसने बैंक से मात्र दो लाख का लोन लिया है, तो उस पर बैंक अधिकारी ने कहा कि आपके खाते में 19 लाख रुपए का शेष लोन बचता है। यह सुनते ही चेतराम के पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद जब स्टेटमेंट निकाली गई तब सारे मामले का खुलास हुआ। एसएचओ जंजैहली सुरेंद्र कुमार ने केस दर्ज करने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि छानबीन की जा रही है।