नक्सल प्रभावित 32 मतदान केंद्रों पर नहीं डला एक भी मत

By: Apr 11th, 2019 2:23 pm

 

नक्सल प्रभावित 32 मतदान केंद्रों पर नहीं डला एक भी मत

छत्तीसगढ़ के बस्तर संसदीय क्षेत्र में आज मतदान के दौरान तीन विधानसभा क्षेत्रों के नक्सल प्रभावित लगभग 32 मतदान केंद्रों पर दोपहर तक एक भी मत नहीं पड़ा।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र इरपागुट्टा, टेकमेट्टा, छोटेकाकलेर, पासेगुड़ा और ओडरी में खबर लिखे जाने तक कोई भी मतदाता नही पहुंचा। वहीं मतदान केंद्र एडापल्ली, पेनकुदुर, ओडरी और कांडलापरति, कोंडापडगु, नीलामदगु में अभी तक एक प्रतिशत मतदान हुआ है। नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके और सुकमा विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों में खबर लिखे जाने तक एक भी मत नहीं पड़ा। इन मतदान केंद्रों तक मतदान कर्मियों को पहुंचाने के लिए तीन दिन पहले उन्हें हेलिकाॅप्टर से रवाना किया गया था। इसके बाद वे करीब आठ से दस किलो मीटर तक की पैदल दूरी तय कर मतदान केंद्रों तक पहुंचे थे। बस्तर संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी अय्याज तम्बोली ने बताया कि पूरा क्षेत्र अत्यंत संवेदनशील है। इसके बावजूद किसी भी मतदान केन्द्र में शून्य प्रतिशत मतदान नहीं होगा। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App