नये शिखर को छूने के बाद 135 अंक लुढ़का सेंसेक्स

 

अच्छे मानसून के पूर्वानुमान से उत्साहित निवेशकों की लिवाली से घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को शुरुआती कारोबार में नये शिखर पर पहुँचने में कामयाब रहे, हालाँकि विदेशों से मिले नकारात्मक संकेतों के बाद चौतरफा बिकवाली शुरू होने से बाजार लाल निशान में चला गया और अंतत: गिरावट में बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 144.40 अंक की बढ़त में 39,420.04 अंक पर खुला और खुलते ही 38,487.45 अंक के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुँच गया। धातु, बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों में बिकवाली हावी होने से यह गिरावट में चला गया। कारोबार की समाप्ति से पहले 39,083.16 डॉलर के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस के मुकाबले 135.36 अंक यानी 0.34 प्रतिशत नीचे 39,140.28 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 69 अंक की तेजी के साथ 11,856.15 अंक पर खुला जो इसका अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। यही इसका आज का उच्चतम स्तर भी रहा। बाद में बिकवाली के दबाव में यह 11,738.50 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद यह मंगलवार की तुलना में 34.35 अंक यानी 0.29 अंक टूटकर 11,752.80 अंक पर रहा।